
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725वी जयंती उमराव मैरिज गार्डन में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। गुजराती सेन समाज के अध्यक्ष पवन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेन महाराज का जीवन आदर्शमय है उनके बताए मार्ग पर चल कर ही समाज का उद्धार हो सकता है आज समाज के युवा अपने महापुरुषों को भूलते जा रहे है जबकि बुजुर्ग और समाज के वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वह अपने महापुरुषों का इतिहास युवा पीढ़ी को बतलाए, सेन समाज के

इस सामाजिक कार्यक्रम के अवसर पर आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा , हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट , विशाल चौरसिया, मनीष धरवा आदि अतिथियों सहित मोहन जी वर्मा , गोविंद जी चौहान , अंबाराम , गोरी शंकर वर्मा, रामचन्द्र वर्मा ,मान सिंह सेन ,मनोज सेन ,प्रहलाद जी वर्मा ,राकेश सेन ,सुनील सेन ,कैलाश सेन ,अनिल सेन ,जितेंद्र सेन ,रोहित सेन ,राहुल सेन ,सतीश सेन ,विशाल सेन ,देवेंद्र सेन अमन वर्मा ,महेंद्र सेन दीपक सेन पवन सेन आदि समाज जन उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 25 4 2025 को सेन जयंती महोत्सव मनाया गया सेन समाज के गुरुजी श्री सेन जी महाराज की 725 में जन्म दिवस के दिन इंदौर नाका अलीपुर श्री सेन चौराहे पर श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना की गई वहां वह सभी सामाजिक बंधुओ ने हवन पूजा पाठ की वह कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आष्टा शहर और आसपास के गांव से काफी मात्रा में सभी सामाजिक बंधु इकट्ठे हुए और कलश यात्रा चल समारोह निकाला गया मालवांचल मालवीय सेन समाज के अध्यक्ष श्री चेतन जी वर्मा सेन की अध्यक्षता में

यहां श्री सेन जी महाराज का जन्म उत्सव का कार्यक्रम पूर्ण हुआ उपस्थित चेतन जी वर्मा सेन अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी झाला सेन कोषाध्य सतीश जी मालवीय सेन सचिव श्री नरेंद्र जी सेन सांवरिया सह सचिव दिनेश सेन lic समाज के वरिष्ठ जन श्री नर्मदा प्रसाद जी सेन श्री भागीरथ जी सेन श्री जीवन सिंह जी सेन विनोद सेन पंकज सेन विनोद सेन रमेश जी सेन भीम सिंह जी सेन हेमराज जी सेन मोतीलाल जी सेन श्री राम जी झाला दुर्गा जी झाला राधेश्याम जी सेन विष्णु भैया सेन कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश सेन द्वारा किया गया।

updatenews 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहर का सौंदर्यीकरण हमारी संस्कृति और सुविधा से जुड़ा होना चाहिए । महापुरुषों की शिक्षाएं और उनके द्वारा प्रेरित मार्ग पर चल कर हम परस्पर सहयोग और सद्भाव बढ़ाते हुए समाजसेवा में लगे रहें यही भावना होनी चाहिए । हमे प्रशन्नता है कि पिछली परिषद में हमने जनप्रतिनधियो और पार्षदों की सर्व सम्मति से अलीपुर स्थित इंदौर नाके का नामकरण सेन समाज के आराध्य सन्त श्री सेन महाराज के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया था । आज वह कार्य समाज द्वारा सेन महाराज की प्रतिमा स्थापना के साथ ही पूरा हुआ ।

मैं मालवांचल मालवीय सेन समाज के अध्यक्ष चेतन वर्मा सहित पूरे समाज को बधाई देता हूँ । यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सेन समाज द्वारा आयोजित नामकरण एवम संत सेन महाराज की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में व्यक्त किये । समाज जन द्वारा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार तथा सेन समाज से आत्मीय भाव रखने वाले प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति का साफा एवम पुष्पमालाओं से अभिनन्दन किया गया । सन्त सेन महाराज की जयंती के अवसर पर तहसील भर के मालवीय सेन बन्धु कार्यक्रम में इकट्ठा हुए थे । समाज के वक्ताओं ने इस पुनीत कार्य मे सहयोगी रहे सभी जनप्रतिनिधियों एवम समाजसेवियों का भी स्वागत किया ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि सेन महाराज की ईश्वर के प्रति अगाध भक्ति और मानव सेवा के फलस्वरूप उन्हें प्रभु के प्रत्यक्ष दर्शन और साक्षात्कार का लाभ मिला था । उनकी मानव सेवा के प्रति तीव्र ललक और अटूट श्रद्धा से हम सभी को सीख लेनी चाहिए । बताते चले कि सेन समाज के आराध्य सेन भगत एक प्रेरणादायक नेता और गुरु थे । उनका जन्म उमरिया जिला अंतर्गत बांधवगढ़ में लगभग सात सौ वर्ष पूर्व हुआ था । उन्होंने समुदाय को एकता और प्रगति हासिल करने में मदद की। उन्होंने ऐसा माहौल बनाया जिसमें समुदाय अपनी प्रेरणा और आत्मसम्मान पा सके।

वे बिना किसी डर या पक्षपात के सभी लोगों से मिलते-जुलते थे। उनके लिए सभी बराबर थे। उनका एकमात्र उद्देश्य सेन समाज की उन्नति और विकास को बढ़ाना था। उन्होंने सच्चाई और विश्वसनीयता का पाठ पढ़ाया। मानवता और विनम्रता उनकी नींव थी। उनकी दृढ़ता, साहस, शब्द और कर्म सेन समाज को प्रबुद्धता प्रदान करने में सहायक रहे हैं । कार्यक्रम में संतोष मालवीय, सेवानिवृत शिक्षक भागीरथ सेन , प्रसिद्ध भजन गायक नर्बदा प्रसाद मालवीय , दुर्गा सेन , सतीश मालवीय , राजू सेन , सुनील सेन , शंकर बोड़ाना , लखन सेन आदि की महती उपस्थिति रही । संचालन सेन समाज के प्रादेशिक पदाधिकारी डॉ कमल वर्मा ने किया ।


