पूर्व पार्षद अजीज अंसारी का निधन- अपने कौशल से स्थानीय राजनीति को प्रभावित करने वाले नेता हमारे बीच नही रहे- कैलाश परमार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नब्बे के दशक में स्थानीय राजनीति में मुखरता से सक्रिय रहे पूर्व पार्षद अजीज अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया। वे प्रखर वक्ता होने के साथ सफल राजनीतिक निर्णयों में माहिर थे । समाजसेवा में भी वे उतनी ही तत्परता से सक्रिय रहते थे जीवन के अंतिम दिनों में वे अस्पताल में मरीजों की देखभाल और मार्गदर्शन में सक्रिय रहते थे ।

उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि “दिवंगत नेता साहसी और सूझबूझ से भरे थे । वे कांग्रेस की पिछली पीढ़ी के नेता थे वे जिला सहकारी संघ के भी अध्यक्ष रहे । हमारे साथ भी एक बुजुर्ग लेकिन सक्रिय पार्षद के रूप में उन्होंने नगरपालिका परिषद में काम किया था । उनका निधन कांग्रेस की अपूरणीय क्षति है।” अजीज अंसारी के निधन की खबर से चाहने वालों में शोक की लहर फैल गयी । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , वरिष्ठ पार्षद हिफजुर्रहमान भैया मियां ,

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद इदरीस मंसूरी, जिला कांग्रेस महासचिव मसूद खान ,वरिष्ठ समाजसेवी नोशे खान , रसीद नेताजी ,अतीक बारी, अजमतउल्लाह ,हारून खां, मुश्ताक पहलवान , लइक खान सहित सेकड़ो लोगों ने उनकी अन्तिम यात्रा में शामिल हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व पार्षद शैलेश राठौर , नरेंद्र कुशवाह केमिस्ट अजीत जैन, संजय जैन आदि ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश भर में चल रहे कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में गतिशील , समन्वयकारी तथा कांग्रेस की विचार धारा के लिये प्रतिबध्द कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से अध्यक्ष बनाने के लिए केंद्रीय तथा प्रादेशिक पर्यवेक्षक के साथ ही संगठन प्रभारी एवम सह पर्यवेक्षक भी सौंपी गई जवाबदेही को पूर्णता प्रदान करने में अग्रसर हैं ।
अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा महासचिव एवम सांसद राहुल गांधी के दिशा

निर्देश पर इंदौर जिला ग्रामीण के केंद्रीय पर्यवेक्षक दानिश अबरार पूर्व विधायक राजस्थान तथा सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी , प्रादेशिक पर्यवेक्षक कैलाश परमार पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस सीहोर तथा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी , जिला कांग्रेस इंदौर ग्रामीण के संगठन प्रभारी अवनीश भार्गव तथा सह पर्यवेक्षक राहुल शर्मा सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में सघन दौरा और मीटिंग के माध्यम से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मत संग्रहण किया । साथ ही कांग्रेस की विचारधारा , देश हित मे कांग्रेस के अमूल्य योगदान और गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए

कार्यकर्ताओं को विचारधारा की लड़ाई आत्मविश्वास से लड़ते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पर्यवेक्षक गण ने इंदौर जिला ग्रामीण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सिलसिलेवार मीटिंग के माध्यम से रायशुमारी का कार्य पूर्ण किया है ।
मजबूत संगठन के लिए मत संग्रहण, सकारात्मक वातावरण और चुनोतियों का ब्यौरा ले कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने निकले इंदौर जिला ग्रामीण के पर्यवेक्षक साथी बुधवार को पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा प्रादेशिक पर्यवेक्षक इंदौर कैलाश परमार के निवास पर रुके ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पर्यवेक्षक दानिश अबरार ने कहा कि हमे सौंपे गए सांगठनिक जिला इंदौर में रायशुमारी और यहां की सभी विधान सभा क्षेत्र में दौरे से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की स्वाभाविक विचारधारा आमजन में गहराई से विद्यमान है । हम सभी पर्यवेक्षक गण ने यह महसूस किया है कि भाजपा के सत्ता पोषित संगठन से निबटने के लिये मुखरता से निडर हो कर लड़ाई लड़नी होगी । श्री अबरार ने कहा कि देश मे और खासतौर से हिंदी भाषी राज्यों में लोकतांत्रिक परम्पराओं को खत्म करने के लिए युवा वर्ग को भ्रमित करने का अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्हें बेरोजगारी ,अशिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने अभियान चला रखा है । कांग्रेसजन का यह दायित्व है वे आमजन से जुड़ कर भाजपा के भ्रष्ट सत्ता तंत्र को बेनकाब करें । कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान को इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए चलाया है ।
ग्राम किलेरामा में प्रादेशिक पर्यवेक्षक कैलाश परमार ने पूरी टीम का स्वागत किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति , पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार एडवोकेट सुरेंद्र सिंह परमार , संजय जैन किला , हंसराज परमार उपस्थित थे । केंद्रीय पर्यवेक्षक दल बाद में भोपाल रवाना हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!