
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हनुमान जन्मोत्सव पर आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों,चल समारोह एवं महाआरती में शामिल हुए वही ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया । हनुमान जन्मोत्सव पर आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर प्रातः 5:00 बजे आष्टा नगर के प्राचीन चमत्कारिक खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे । यहां पर हनुमान जन्मोत्सव पर

प्रात 5:00 बजे आयोजित महा आरती में शामिल होकर हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
प्रातः मंडी गेट स्तिथ ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर से निकले विशाल जुलूस में शामिल हुए,जुलूस का कन्नौद रोड पर स्वागत कर पुजारी जी व अखाड़े के उस्ताद का स्वागत सम्मान किया । विधायक आज आदर्श कॉलोनी,अलीपुर,एवं जावर जोड़ स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर भी पहुंचे यहां पर उन्होंने आरती हवन आदि में शामिल हुए तथा भक्तों के साथ लाइन में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया । जावर जोड़ स्तिथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पर धर्मेंद्र पहलवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर पहलवान धर्मेन्द्र मित्र मंडली ने विधायक जी का स्वागत किया ।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षद रवि शर्मा,तेजसिंह राठौर, योगेंद्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथ थे। आदर्श कालोनी स्तिथ खेड़ापति हनुमान मंदिर के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रेमनारायण जी गोस्वामी जी का विधायक द्वारा स्वागत सम्मान किया वही मन्दिर समिति ने भी विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा का स्वागत सम्मान कर एक मांग पत्र भी सौपा,अलीपुर मन्दिर समिति की ओर से भी एक मांग रखी गई ।
दोपहर में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर

धींगाखेड़ी एवं धर्मपुरी सिद्धिकगंज में आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के कार्यक्रम में शामिल हुए । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चल रहा है जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ग्राम गुराडिया वर्मा,धुराडा कला एवं सिद्धिकगंज में आयोजित कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया एवं इन तीनों पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन ग्रामीणों के आवास स्वीकृत हुए उन्हें आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र वितरित किये। जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गांव-गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जितने भी पुराने जल स्रोत है उन्हें पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू किया हुआ है हम सबको भी इस अभियान में जन भागीदारी के तहत सहयोग प्रदान करके गांव में जो भी तालाब,कुए,तलाई बाबड़ी या अन्य कोई पुराना जल स्रोत हो उन्हें जन भागीदारी से साफ सफाई कर गहरीकरण का कार्य करना चाहिए ताकि गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रह सके और इससे जमीनी जलस्तर बढ़ सके । कार्यक्रम में तीनों पंचायत में आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए । मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया,शिव पाटीदार,राजेन्द्र केशव,महेंद्र ठाकुर,कुलदीप धुराडा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के अंजनी नगर छोटा खेड़ापति पर हनुमान जन्म उत्सव अभिषेक हवन आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के अंजनी नगर छोटा खेड़ापति पर हनुमान जन्म उत्सव अभिषेक हवन आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ,जिसमे क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक प्रतिनिधि श्री राय सिंह जी मेवाड़ा पार्षद रवि जी शर्मा,श्री तेज सिंह जी राठौर ,वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील जी संचेती भाजपा नगर मंडल अध्यक श्री मति अंजली विशाल चौरसिया,पूर्व पार्षद गिरजा माखन जी कुशवाह ने

भगवान हनुमान जी के दर्शन किए साथ ही मंदिर की नींव जिन्होंने रखी ऐसे वरिष्ठ समाज सेवी श्री प्रेम नारायण जी गोस्वामी का सभी ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया ,प्रकाश कुशवाह,महेश जी मेवाड़ा,बबली जी ख़ड़ेलवाल आनद गोस्वामी ,भीमा कुशवाह ,बबलू मालवीय ,जिम्मी राठौर,सुनील महेश्वरी,सुनील कटारा ,सहित धर्म प्रेमी बंधु माता बहनो ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की संचालन पंकज यादव एवं कुशलपाल लाला द्वारा किया गया अंत मे सभी का आभार मन्दिर समिति के अध्य्क्ष अरविंद गोस्वामी द्वारा पधारे हुए सभी भक्तजन का आभार व्यक्त कर सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।

