श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन इन्दौर में सम्पन्न- नगर के जैन श्वेताम्बर समाज के पदाधिकारियो नें दर्ज कराई उपस्थिति

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जैन समाज राष्ट्र का एक बहुत बड़ा टेक्स प्रदाता समाज है जिनके सहयोग से राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होता है। जैन समाज के उद्यम के कारण भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है साथ ही जैन समाज के मानवतावादी सिद्धांत एक उदाहरण है जो जीवन को आध्यात्मिक तल पर अग्रसर करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उक्त विचार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव नें जैन श्वेताम्बर समाज के राष्ट्रीय स्तर के संगठन

श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 14 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किये। उक्त दो दिवसीय आयोजन इन्दौर के दलाल बाग मैदान में आयोजित था, जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के करकमलो से हुआ तथा जिसमें नरेन्द्र सिंह तोमर, जीतू जिराती , विधायक चेतन कश्यप सहित अनेक राजनितिज्ञ हस्तियों नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये अपने उद्बोधन से जैन समाज को संबोधित किया। यह आयोजन इन्दौर में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित था

जिसमें देश भर के लगभग 230 स्थानो के जैन श्वेताम्बर समाज के 1000 से अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही और सभी नें मिलकर जैन एकता का संकल्प लिया। साथ ही प्रदेश में व्यापार की नीतियों को आसान बनाने की मांग भी जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन से की गई तथा गोशाला के लिये जो अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है उसे भी 5 गुना करने की मांग की गई।
इस अवसर पर आष्टा नगर के जैन श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष पवन सुराणा, प्रवक्ता अतुल सुराणा तथा कार्यकारिणी सदस्य विमल गांग द्वारा इस आयोजन में

नगर के जैन श्वेताम्बर समाज की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। प्रवक्ता अतुल सुराणा नें इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुये बताया गया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न स्थानो के श्वेताम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों का मिलन समारोह भी आयोजित था जिसमें सभी नें एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर उनके व्यापार- व्यवसाय की जानकारी प्राप्त की और आधुनिक समय के नये उद्यमों के विषय में कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। अंत में पूज्य गुरूदेव आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज के मंगल प्रवचनो के साथ आयोजन का समापन हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top