

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शिक्षा और संस्कार के मंदिर शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। आज बाल दिवस कार्यक्रम संस्था शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण संस्था प्रमुख प्रेम नारायण शर्मा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कर प्रारंभ किया गया। उसके बाद उपस्थित सभी शिक्षक बच्चों एवं अभिभावकों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान गाकर बाल उत्सव मेले का प्रारंभ किया गया। बच्चे हमारी दुनिया का भविष्य होते हैं।

बाल दिवस यानी 14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए है। यह दिन उनकी मासूमियत जिज्ञासा और ऊर्जा को पहचानने के लिए है। इस दिन शिक्षक माता-पिता और समाज बचपन का जश्न मनाने सीखने और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आते हैं।
उक्त बातें आज बाल दिवस के उपलक्ष में शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर के संचालक प्रेम नारायण शर्मा द्वारा कही गई उन्होंने बच्चों से कहा कि आप हमारी दुनिया में खुशी और जादू लेकर आते हैं। आपकी हंसी आपकी जिज्ञासा और आपके छोटे-छोटे सवाल ही

हमें सिखाते हैं कि जीवन को कैसे खुलकर जीना चाहिए । इस दिन केवल मनोरंजन का ही नहीं बल्कि यह याद दिलाता है कि आप कितने अनोखे और शक्तिशाली है। एक संस्था प्रमुख के नाते मैं आपको यही संदेश देना चाहता हूं कि अपनी कल्पना को कभी मत खोना। सीखते रहो बड़े सपने देखते रहो और सबसे महत्वपूर्ण हमेशा दयालु बानो चाहे आपकी राह में कितनी भी चुनौतियाॅं आए अपनी निर्मलता और खुशियां कभी मत छोड़ना। इस अवसर पर में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आप निरंतर आगे बढ़े और प्रगति करते रहे।

आज विद्यालय में बाल मेले का आयोजन आपके द्वारा किया जा रहा है जिसमें यह विभिन्न प्रकार के व्यंजन अनेकता में एकता का परिचय दे रहा है जिस तरह सभी व्यंजन स्वादिष्ट और आनंद से भरपूर है इसी प्रकार आप सभी बच्चों के जीवन में भी हमेशा आनंद बना रहे और आप ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहे।
विद्यालय में आयोजित बालमेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिनमें प्रमुख रूप से भेल, पानी पुरी, खमण, सैंडविच, मोमोस, साबूदाना बड़ा, मुंगेड़े, गुलाब जामुन एवं गेम्स के स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए जिसका आनंद बच्चों अभिभावक व शिक्षकों ने भरपूर लिया। बाल मेले का संचालन शिक्षक संजीव दीक्षित द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सुनील शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।


