
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर की स्थानीय नंदराम परसराम कॉलोनी स्थित शास्त्री स्कूल के पास निवासरत पुत्रवधू बंशीलाल देवकी कुशवाहा की बहू ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से आहार एवं पोषण (गृह विज्ञान) में डॉक्टर ऑफ फिलाॅसफी (पीएचडी) से सम्मानित किया है इस अवसर पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ श्रीमती कीर्ति पटेल पत्नी राकेश कुशवाहा ने अपने ग्रहणी कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए पी.एच.डी. से सम्मानित होकर अपने दोनों परिवारों के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया है

इस अवसर पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष निवास पर अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा ने पुष्प गुच्छा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया उपस्थित श्रीमती पार्वती परसराम कुशवाहा,मनोज हेमलता कुशवाहा, सुशील पूजा कुशवाहा, स्नेहा कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, हिमांशु कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे मंच संचालन जिला कुशवाहा समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने किया व समस्त कुशवाहा समाज की ओर से डॉ कीर्ति पटेल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में दिनांक 28/07/2025 दिन सोमवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी इकाई द्वारा प्रभारी एनसीसी केयर टेकर डॉ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा, स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रभारी डॉ दीपेश पाठक एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री धर्मेंद्र सूर्यवंशी के दिशा-निर्देश में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा के स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा का कारण हमारी सेना की वीरता है।

भारतीय सेना की पहचान आज पूरे विश्व में उसकी बहादुरी के लिए है। आप सब भी अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर वीर शहीदों के सम्मान में एक विशेष सभा आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के सभी सदस्यों व एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा शहीदों की स्मृति में उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए रोजगार मार्गदर्शन टीपीओ डॉ दीपेश कुमार पाठक ने कहा आज हम सभी कारगिल विजय दिवस की स्मृतियों पर यहां एक बहुत गर्व और सम्मान भरे दिन को मनाने के लिए यहां उपस्थित हैं। यह दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारत के गौरव, साहस, शौर्य और बलिदान की अमिट गाथा का प्रतीक है।

कैप्टन विजय बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ब्रिगेडियर योगेंद्र यादव, राइफलमैन संजय कुमार आदि सहित इस युद्ध में भाग लेने वाले व शहीद होने वाले सभी वीर सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को याद कर नमन किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने असाधारण साहस दिखाते हुए विजय प्राप्त की हम सभी को गर्व है कि हमारे कैडेट भविष्य में इसी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। अंत में शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया और सभी विद्यार्थियों, कैडेटों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सेना के प्रति इसी तरह के स्नेह और सम्मान बनाए रखने का आह्वान किया।

कलेक्टर सहित 83 अधिकारियों ने कराई अपने लीवर की स्क्रीनिंग, स्वस्थ शरीर के लिए अपनाएं संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली- कलेक्टर, स्क्रीनिंग में 58 अधिकारियों का बीएमआई सामान्य से अधिक पाया गया, स्क्रीनिंग में 22 अधिकारियों को हाइपरटेंशन और 09 को डायबिटीज, सीहोर जिले में की जा चुकी है 75 हजार से अधिक नागरिकों की स्क्रीनिंग, स्वस्थ लीवर तो जीवन स्वस्थ, लीवर की देखभाल को प्राथमिकता दें- कलेक्टर

लीवर स्वस्थ रहेगा, तो जीवन भी स्वस्थ रहेगा और जब जीवन स्वस्थ रहेगा, तब व्यक्ति स्वयं, परिवार, समाज और पूरा प्रदेश भी स्वस्थ और सशक्त बनेगा। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों से कही। बैठक के तुरंत बाद 83 अधिकारियों ने लीवर की स्क्रीनिंग भी कराई। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि लीवर हमारे शरीर का सबसे अत्यंत कार्यशील अंग है। यह अंग ऊर्जा उत्पादन, विषहरण, प्रतिरक्षा और पाचन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की आधारशिला है। जब लीवर प्रभावित होता है, तो उसके लक्षण बहुत देर से प्रकट होते हैं

और तब तक शरीर को गंभीर हानि पहुँच चुकी होती है। ऐसे में आवश्यक है कि हम समय रहते लीवर की देखभाल को अपनी प्राथमिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि मोटापा, मधुमेह, असंतुलित आहार, शारीरिक निष्क्रियता और मानसिक तनाव एनएएफएलडी के प्रमुख कारण हैं, ये सभी कारक जीवनशैली से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों और नागरिकों से कहा है कि वे अपने और अपने परिवार की जाँच कराएं। उन्होंने कहा कि शरीर स्वास्थ्य रखने के लिए संतुलित आहार अपनाएं, जंक फूड से बचें, और रोजाना कम से कम 30 मिनट तक शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं।

कलेक्टर बालागुरू के. ने बताया कि स्वस्थ यकृत मिशन, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य लीवर से संबंधित बीमारियों की रोकथाम, शीघ्र पहचान, उपचार और जागरूकता फैलाना है। यह मिशन यकृत स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि सीहोर जिले में अभी तक 75,060 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। टीएल बैठक के दौरान डॉ आरके सिंघल ने लीवर की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, आष्टा एसडीएम श्री नितिन टाले, सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, डॉ जेडी कोरी सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सहित 83 अधिकारियों ने कराई लीवर की स्क्रीनिंग- जिला पंचायत में लीवर की स्क्रीनिंग के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा लगाये गये कैंप में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित 83 अधिकारियों ने स्क्रीनिंग कराई। स्क्रीनिंग में 58 अधिकारियों का बीएमआई सामान्य से अधिक पाया गया। इन सभी के लीवर की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया। इसके साथ ही 22 अधिकारियों को हाइपरटेंशन (बीपी) तथा 9 अधिकारियों को मधुमेह पॉजिटिव पाया गया।

स्क्रीनिंग के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. का बीएमआई, ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह सामान्य पाया गया। अपर कलेक्टर का भी बीपी एवं शुगर नार्मल पाया गया। कैंप में 83 अधिकारी-कर्मचारियों की आभा आईडी भी बनाई गई। अभी तक की जा चुकी है जिले में 75,060 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग- सीहोर जिले में अभी तक 750,60 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 40,492 पुरूष तथा 34,568 महिलाएं शामिल है। स्क्रीनिंग में 12,212 व्यक्तियों का बीएमआई सामान्य (23) से अधिक पाया गया। इसमें 5,559 पुरूष तथा 6,653 महिलाएं शामिल है। इन सभी को लीवर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक जीवन शैली एवं उपचार के बारे में बताया जा रहा है। जिले में स्क्रीनिंग का कार्य निरंतर जारी है।


