शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ व हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरेंद्र यादव और जगदीश नागले ने हिंदी और हिंदी दिवस के महत्व की जानकारी दी। जिसमें उनके द्वारा हिंदी दिवस की आवश्यकता उसके उदगम एवं विकास पर विशेष प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया तथा उसकी लिपि देवनागरी घोषित की गई थी।

इस दिन को याद करते हुए प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। सुरेंद्र यादव ने हिंदी को राष्ट्रभाषा कैसे बनाया जाए विषय पर प्रकाश डाला और भारतीय धर्म दर्शन में व संस्कृति में हिंदी भाषा की महत्वता को बताया। जगदीश नागले ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी हमारी अखण्डता को बनायें रखा है। हिंदी भाषा के कारण ही आज हम भारतवासी अनेकता से एकता के सूत्र में बंधे हुए है।साथ ही उन्होंने हिंदी की संवैधानिक स्थिति से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया। प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने हिंदी पखवाड़े की आवश्यकता एवं हिंदी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को जागृत कैसे किया जाए पर अपनी बात रखी।

विद्यार्थियों ने किया कविता पाठ- हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्याल विद्यार्थी आकाश सूर्यवंशी, संजना गौड़, कृतिक जोशी आदि छात्र छात्राओं ने मैथिलीशरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, हरिवंशराय बच्चन, माखनलाल चतुर्वेदी अमिताभ बच्चन आदि की कविताओं सहित स्वनिर्मित कविताओं का पाठ कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आगे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित होगी। संचालन व आभार डॉ दीपेश पाठक ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top