सायबर सेल सीहोर की मदद से फ्रॉड के  50,000 रूपये वापस मिले

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041-  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशों के पालन में सायबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की।
सायबर सेल सीहोर की मदद से फ्रॉड के  50,000 रूपये वापस मिले
➡️जिला सीहोर सायबर सेल ने एक पीड़ित को सायबर फ्रॉड हुए 50,000 रुपये वापस कराए हैं।
➡️घटना विवरण:
पीड़ित हरेंद्र सिंह के एक्सिस बैंक खाते से 50,000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड करके निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने थाना सिद्धिकगंज में शिकायत दर्ज कराई।

कार्यवाही: सायबर सेल सीहोर ने सिद्धिकगंज पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर NCRP PORTAL पर शिकायत दर्ज की और फ्रॉड ट्रांजेक्शन को बेंक ऑफ जम्मू एंड कश्मीर की शाखा में होल्ड कराया। सायबर सेल ने विभिन्न वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी कर पीड़ित के खाते में 50,000 रुपये वापस कराए।
नोट:- किसी प्रकार की सायबर धोकाधड़ी होने पर तत्काल national cyber help line पर शिकायत दर्ज करें |
01-Web site- https://cybercrime.gov.in
02-Toll free number 1930 कॉल करें
03-अपने नजदीकी पुलिस थाने या

सायबर सेल सीहोर को मोबा.नंबर 7049128208 पर  शिकायत करें|
विशेष योगदान
प्र.आ.262 सुशिल साल्वे (सायबर सेल)
प्र.आ.258 शैलेन्द्र सिंह राजपूत (सायबर सेल)
आ.880 अभिषेक चौहान (सायबर सेल)
आ.863 अर्पित गुप्ता (सायबर सेल)
आ.834 तरुण राठोर (सायबर सेल)
आ.796 राकेश डावर (थाना सिद्धिकगंज)

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गंभीर प्रकरणों में शीघ्र गिरफ्तारी करने के दिये गये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी । उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.05.25 को मुखविर की सूचना के आधार पर हत्या के फरार आरोपियों को ग्राम रूपादा शमशान के पास से घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया । घटना विवरण- दिनांक 07.05.25 को रात्रि करीब 10.00 बजे बिजली के बिल भरने की बात पर से हुये झगडे में आरोपियों द्वारा

फरियादी राजमल कोरकू एवं उसके पिता लखनलाल, मां राजूबाई एवं मामा छोटेलाल के साथ लाठी डंडे से मारपीट की जिससे मारपीट में मजरूब छोटेलाल पिता मिश्रीलाल उम्र 35 साल नि. रूपदा की दौराने इलाज हमीदिया अस्पताल भोपाल में मृत्यु हो गयी जिसकी मर्ग डायरी प्राप्त होने से प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस का इजाफा किया गया ।नाम आरोपी- 1- धर्मेन्द्र कोरकू पिता सजन कोरकू उम्र 24 साल नि. रूपादा 2-दिनेश कोरकू पिता सत्यनारायण कोरकू उम्र 35 साल नि. पचोला थाना हंडिया जिला हरदा 3- प्रदीप कोरकू पिता लखन कोरकू 20 साल नि. रूपादा
सराहनीय योगदानः- सउनि जनार्दन मिश्रा ,सउनि मनोज गोस्वामी ,प्रआर 249 ओंमप्रकाश वर्मा, आर 656 राधेश्याम , सै 480 विक्रमसिंह

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- संपूर्ण प्रदेश में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा स्कूली एवं शिक्षण संस्थान बसों ,लोक परिवहन के वाहनों के विरुद्ध जिला परिवहन अधिकारी के साथ समन्वय कर दिनांक 13.05.25 से 31.05.25 तक विशेष अभियान संचालित करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके पालन में आज दिनांक 17.05.25 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर स्कूली बसों एवं लोक परिवहन के वाहनों को चेक किया गया वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूली बस क्रमांकMP42-ZE-2360 बारातियों से भरी हुई पाई गई जिसका संचालन बारात को ले जाने हेतु किया जा रहा था बस को जप्त कर थाना खड़ा किया गया जिस पर विधिवत कार्यवाही की जावेगी| यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!