लक्ष्य तय कर विद्यार्थी आगे बढे,लक्ष्य पाने तक बिना रुके,बिना थके आगे बढ़ते रहे-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक ने कोठरी एवं निपानिया कलॉ के स्कूलो में विद्यार्थियों को वितरित की निशुल्क सायकल। पहले एक गांव से दूसरे ग्राम जाने के बालिकाओं के लिये कोई साधन नही होने के कारण वे अपने ग्राम के स्कूल में ही पढ़ाई कर पाती थी,उच्च पढ़ाई के लिये दूसरे ग्राम जाने के लिये साधन के अभाव में वे पढ़ाई में आगे नही जा पाती थी । भाजपा की सरकार जब आई तब बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये, बालक भी ओर आगे पढे,सब आगे बढे के लिये सरकार ने निशुल्क सायकल वितरण योजना शुरू की ।
लक्ष्य तय कर विद्यार्थी आगे बढे,लक्ष्य पाने तक बिना रुके,बिना थके आगे बढ़ते रहे । उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा अनुविभाग के ग्राम

कोठरी एवं निपानिया कलॉ के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री के कक्षा 6 एवं 9 के सभी पात्र विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निशुल्क सायकल वितरण योजना के अंतर्गत सायकलों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहे । विधायक ने कहा की सरकार की इस योजना का का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निःशुल्क साइकिलें दी जाती हैं । इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को प्राप्त होता है जिनके गांव में हाई स्कूल नहीं है या जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूल में पढ़ते आते हैं । इस

योजना लाभ उन पात्र को मिलता है जोसरकारी स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश लेते है । एवं जिन छात्रों के गांव में हाई स्कूल नहीं है और उन्हें दूसरे गांव में पढ़ने जाना पड़ता है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में निशुल्क सायकल वितरण एक बड़ा सशक्त कदम है ।इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ सभी पालकों से विधायक ने आव्हान किया कि वे स्कूल परिसर में,घर आंगन में,खेत पर एक पेड़ मॉ के नाम जरूर लगाये,त्योहार आ रहे है आप जब भी दीपावली की खरीदी करने जाये तो दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं ही

खरीदे ताकि आपके द्वारा खरीदे समान से हमारे दूसरे भाई की भी दीपावली अच्छी मने
। आज विधायक के हाथों कोठरी में 50 एवं निपानिया में 20 पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क सायकल वितरित की गई ।
इस अवसर पर सोनू गुणवान,
भाजपा मंडल अधयक देवजी पटेल,राधेश्याम कासन्या, रूपेश पटेल,युवराजसिंह,सतीश सोनानिया,सुनील केलिया,जितेंद्र आजाद बीआरसी अजबसिंह राजपूत,बीईओ,प्राचार्य तिर्की मेडम,मुकेश चित्तोड़ा सहित सभी शिक्षक,ग्रामीण,जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी आदि बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top