
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा युवा संगठन के सदस्य ने जन्म दिन पर 200 निर्धन परिवारों में किया भोजन वितरण। दिनांक 14 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को संस्था के सदस्य भाई राकेश राजपूत महावीर मावा भंडार ने अपने जन्म जिन पर फिजूल खर्च ना करते हुए, निर्धन परिवारों के बीच अपना जन्म भोजन वितरण कर बनाया, साथ ही के जन्म दिन पर दो सो निर्धन परिवार में भोजन का वितरण किया।

इस अवसर पर आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, रोहित तोमर, राजकुमार अग्निहोत्रीय, लोकेश मेवाड़ा, कुणाल परमार, विकास यादव ने भोजन वितरण किया। राजपूत के इस तरह से जन्मदिन मनाना युवाओं के लिए एक प्रेरणा भरा संदेश है। क्योंकि अधिकांश लोग अपना जन्मदिन फिजूल खर्ची एवं मौज मस्ती के साथ मनाते हैं, आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ने आगे बताया कि संगठन के राकेश राजपूत ने अपना जन्मदिन गरीब बस्ती में पहुंचकर झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों के बीच में बनाया।

आगे गोस्वामी ने बताया कि राकेश के इस तरह से अपना जन्मदिन मनाना युवाओं के लिए प्रेरणा भरा संदेश है, आष्टा युवा संगठन के सदस्य राकेश ने जन्म दिन पर 200 निर्धन परिवारों में भोजन वितरण किया। यह एक बहुत ही अच्छी बात है इसकी प्रशंसा संगठन के सभी सदस्यों द्वारा कि जा रही है, संगठन द्वारा सभी से यहां अनुरोध है की वो सब भी इसी प्रकार अपना जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ या अन्य आयोजनों में राकेश राजपूत की तरह निर्धन परिवारों के बीच में भोजन वितरण या उन्हें कपड़े वितरित कर या अन्य किसी प्रकार का सहयोग कर अपनी खुशियों को उनके साथ सेलिब्रेट करें।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ आष्टा द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2024- 25 प्रतिभावान मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण, सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षक सम्मान समारोह गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी बाबूलाल पटेल जावर, मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार यादव उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग सीहोर ,विशेष अतिथि आर पी हजारे जोन प्रभारी भोपाल, विशेष अतिथि अजब सिंह राजपूत बीआरसीसी आष्टा

विशेष अतिथि डॉ अमित माथुर सिविल अस्पताल आष्टा विशेष अतिथि आर के गुप्ता विशेष अतिथि सुश्री दीप्ति सिंह परमेश्वरी समाजसेवी एवं उद्योगपति, बी पी मल्होत्रा जिला समन्वयक गायत्री शक्तिपीठ सीहोर, विशेष अतिथि वी पी शर्मा गायत्री शक्तिपीठ सीहोर , संतोष जी शर्मा द्वारा जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त प्रथम को प्रशस्ति पत्र ,प्रमाण पत्र भारतीय साहित्य एवं उपहार राशि 700 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त को प्रमाण पत्र साहित्य एवं राशि ₹500 तृतीय स्थान प्राप्त को प्रमाण पत्र साहित्य राशि ₹400 रूपये प्रदान किए।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के 04 सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए है। एक पुत्र को तुरंत निकाल लिया गया है। माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को परिवार के सदस्यों को खोजने में

अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम को आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए सुबह पुन: रेस्क्यू की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। तेज बहाव में बहने वालों में 40 वर्षीय अताउर रहमान, 35 वर्षीय श्रीमती रफत और उनका ढ़ाई वर्षीय पुत्र ओरान शामिल है, जिन्हें खोजने की कार्रवाई रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक के प्रयासों से स्थानीय युवाओं के लिये आष्टा में लगा विशाल रोजगार मेला, धैर्य और साहस व्यक्ति को आगे बढ़ाता है-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर। आष्टा में कौशल विकास इको सिस्टम कार्यक्रम के तहत आष्टा एनआरएलएम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, प्रथम एजुकेशन और प्रदान संस्था द्वारा विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर दीप प्रज्वलित कर के किया।

इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजिनियर ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। हममें धैर्य और साहस हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । पहले जिला स्तर पर इस तरह के रोजगार मेले लगाये जाते रहे थे । मेरे क्षेत्र के बेरोजगारों को मेले में भाग लेने सीहोर जाना पढ़ता था । जब मुझे ये संज्ञान में आया तब मैंने प्रयास किये की मेरे क्षेत्र के युवा सीहोर क्यो जाये,

वे परेशान क्यो हो,उनका समय एवं अर्थ बचाने क्यो ना ये मेला आष्टा में ही लगे किये प्रयासों का परिणाम आया और आज आष्टा जनपद में ही रोजगार मेला लगा । मुझे बताया कि आज यहा करीब 13 कम्पनियां आई है उनमें करीब 2500 युवाओं-युवतियों के लिये विभिन्न पदों की वैकेंसी है । आज रोजगार मेले में 592 युवाओं युवतियों के चयन हुआ है । विधायक ने इन सभी को बधाई दी है । विधायक ने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य है हर हाथ को काम मिले और सरकार इसको लेकर अति गम्भीर है ।प्रधानमंत्री ने 2047 तक जो विकसित

भारत का संकल्प लिया है उसे हम सब मिल कर पूरा करेंगे । आज आष्टा जनपद में लगे रोजगार मेले 13 प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 592 युवाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर सोनू गुणवान, गजराज सिंह पटेल,सुशील संचेती, मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,विष्णु परमार,ऋषि विश्वकर्मा जनपद सीईओ अमित व्यास , एनआरएलएम जिला प्रबंधक दिनेश बरफा, कौशल विकास जिला प्रबंधक सुश्री सविता रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जनपद आष्टा के गोविंद शर्मा ने किया ।

