
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 01/09/2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में रात्रि गश्त सजगता से करने हेतु जारी निर्देशों के अनुक्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिद्दीकगंज निरीक्षक राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध मारुति डिजायर कार GJ01CZ6255 को पकड़कर जप्त किया गया।जप्त करते समय वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन की चेचिस एवं इंजन नंबर की विधिवत जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि उक्त वाहन असल में MH18BC1461 है, जो सिरपुर महाराष्ट्र से चोरी होकर अपराध क्रमांक 408/2025 के तहत धारा 303(2), 331(4) तथा 3(5) BNS पंजीकृत था। तत्पश्चात उक्त वाहन को विधिसम्मत कार्यवाही कर आज दिनांक 15/9/25 को सिरपुर महाराष्ट्र पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक राजूसिंह बघेल, सउनि माघेसिंह, आरक्षक जतिन, सुरेन्द्र राणा, महेश, राकेश डावर, राहुलसिंह सैनिक महेश का विशेष योगदान रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ➡️पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में दिनांक 11-12 सितम्बर की रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई।
कॉम्बिंग गश्त में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित 238 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की ।
➡️ कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर-घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में कार्यवाही की गई ।

➡️कॉम्बिंग गश्त के प्रमुख परिणाम
✅182 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं ।
✅172 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें जिला बदर, निगरानी एवं गुंडा बदमाश शामिल हैं ।
✅238 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।

📍वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान*
🗣️ कॉम्बिंग गश्त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया –
➡️पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला- थाना कोतवाली, मंडी
➡️अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत- थाना आष्टा एवं पार्वती
➡️ एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा- थाना श्यामपुर, दोराहा,अहमदपुर
➡️एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा- थाना शाहगंज

➡️थाना कोतवाली में सीएसपी सीहोर डॉ अभिनंदना शर्मा एवं डीएसपी हेमंत पांडे तथा थाना आष्टा, जावर में एसडीपीओ आष्टा श्री आकाश अमलकर भी उपस्थित रहे।
📌इन थानों ने दिखाई सबसे अधिक सक्रियता,पकड़े वारंटी:-
✅थाना कोतवाली-29 वारंटी
✅थाना इछावर- 16 वारंटी
✅ थाना रेहटी एवं भैरूंदा – 15-15 वारंटी
✅थाना आष्टा एवं जावर 14-14 वारंटी ।
✅थाना शाहगंज – 12 वारंटी

➡️अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई।
➡️कॉम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
➡️उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।
