आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज आगामी वर्ष में आष्टा पधारेंगे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 ददरौआ धाम मेहगांव भिंड म प्र में श्री हनुमान जी का चमत्कारिक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर में श्री हनुमान जी की प्रतिमा डॉक्टर रूप में अव स्थित है जिसके दर्शन हेतु भारी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालुजन अपने कष्टों के निवारण हेतु यहां आते है और स्वयं की श्रद्धा और हनुमान कृपा से उनको सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है । इस पूज्य धाम के महंत श्री रामदास जी महाराज है जिनके सद संकल्प से श्रद्धा और विश्वास के इस अनुपम केंद्र पर आचार्य महा मंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी महाराज अपने श्री मुख से

महाकवि महर्षि श्री वाल्मीकि कृत रामायण आधारित श्री राम कथा का श्रवण करवा रहे है सम्पूर्ण देश से यहां पर श्रद्धालू जन पहुँच कर बाल्मीकि कृत श्री राम कथा का श्रवण कर रहे है। आष्टा अंचल पर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज की सदैव सद कृपा रही है स्वामी जी द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ की और से युवा सक्रिय सदस्य शुभम शर्मा ने विगत दिवस यहां पहुंच कर श्री राम कथा का श्रवण किया, पूज्य स्वामी जी से भेंट कर कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 5 नवम्बर को ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हीं से है फेम भजन गायक सुधीर व्यास की विशाल भजन संध्या एवं पादुका पूजन जिसको साहू परिवार के सहयोग से

प्रभु प्रेमी संघ ने सफलता पूर्वक आयोजित किया गया था बाबत जानकारी देकर स्वामी जी से आग्रह किया कि विगत नौ वर्षों से आपका शुभ आगमन आष्टा नहीं हुआ है आष्टा के श्रद्धालु जन दर्शन और आपके प्रवचन चाहते है सद गुरुदेव ने कहा कि आष्टा की आस्था अनूठी है मै स्वयं आष्टा के भोले भाले और कर्मठ श्रद्धालु जन के तथा मां पार्वती के दर्शन करने तथा श्रद्धालु जन को प्रणाम करने शीघ्र आष्टा आऊंगा। प्रभु प्रेमी संघ आष्टा के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल महासचिव प्रदीप प्रगति सहित समूचे प्रभु प्रेमी संघ ने करोड़ों श्रद्धालु जन के आराध्य के प्रति आभार प्रेषित किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 09 नवंबर 2025 विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 09.11.2025 से दिनांक 14.11.2025 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशन एवं श्री विजय डांगी, द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा के मार्गदर्शन में श्रीमती ऋचा जैन,

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा जिला सीहोर द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत सिगारचोरी जनपद पंचायत आष्टा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती जैन द्वारा बताया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति निःशुल्क विधिक सेवायें प्राप्त करता है जो कि निम्न श्रेणी के सभी व्यक्ति जिनकी आय सीमा के बंध के निःशुल्क विधिक सेवाये प्राप्त करने का अधिकार होता है। जो व्यक्ति अनुसूचितजाति/जनजाति का सदस्य हो, ऐसे व्यक्ति जो लोगों के दुव्र्यवहार से पीड़ित है

या जिससे बेगार कराया जा रहा हो महिला या बाल हो, ऐसे व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है या अन्याय असमर्थ है या निर्योग्य का तात्पर्य है अंधापन, कमजोर दिमागी रूप से बीमार आदि है एवं नालसा से जुड़ी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल युवा मंडल सदस्य द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में युवा मंडल सदस्य लखन वैद्य, संतोष रघुवंशी, संजय फूलवान सहायक सचिव कुतुबुद्दीन अली सरपंच एवं अन्य ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव अमर सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041-जगह-जगह यूनिटी मार्च पदयात्रा का भव्य स्वागत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सीहोर में “यूनिटी मार्च “ पदयात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा आवासीय खेल परिसर से प्रारंभ हुई तथा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए लिसा टॉकीज चौराहे पर यात्रा का समापन हुआ।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री आलोक शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना और एकता की भावना को मजबूत करना है।

यह पदयात्रा सरदार पटेल के एक भारत, अखंड भारत के अडिग विश्वास को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने सरदार पटेल का स्मरण करते हुए कहा कि आजादी के बाद देशी रियासतों का भारत में विलय कर पूरे देश को उन्होंने एक सूत्र में पिरोया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को आने वाली पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व है। सांसद श्री शर्मा ने भोपाल विलीनीकरण आंदोलन का उल्लेख करते हुए सरदार पटेल के योगदान के बारे मे बताया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा तथा

नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने पदयात्रा के उद्देश्य और सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताया।
पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री आलोक शर्मा ने राष्ट्रीय एकता तथा आत्मनिर्भर भारत का संक्ल्प दिलाया । यात्रा के समापन पर सभी ने नशामुक्त भारत बनाने की शपथ ली। पद यात्रा में पिछड़ वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, श्री गौरव सन्नी महाजन, श्री राजुमार गुप्ता, श्री पंकज गुप्ता, श्री सुदीप प्रजापति, एससीसी, स्काउट-गाइड, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

पद यात्रा का भव्य स्वागत- पद यात्रा यूनिटी मार्च आवासीय खेल परिसर भोपाल नाका से शुरू होकर इंग्लिश पुरा, कोतवाली चौराहा, मैन रोड बाजार क्षेत्र निकली तथा लीसा टाकीज चौराहे पर समापन हुआ। यात्रा मार्ग में जगह जगह बनाये गये मंचों से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। आवासीय खेल परिसर में कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा संदीपनी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरते समूह नृत्य की प्रस्तुति दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top