
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मप्र विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की आज विधानसभा भवन में कक्ष क्र 4 में बैठक सम्पन्न हुई । समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर उक्त बैठक में शामिल हुए । समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई याचिकाओ एवं अभ्यावेदनो पर समिति की बैठक में सुनवाई की गई एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की

अब उक्त याचिका एवं अभ्यावेदन समिति पूरी तरह से डिजिटल हो गई है । अब समिति को सभी आवेदन एवं याचिकाएं ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे एवं समिति की ओर से जो निर्णय होंगे वो भी आवेदनकर्ता को ऑनलाइन प्राप्त हो जायेंगे । आज समिति के अध्यक्ष मप्र शासन के मंत्री हरदीपसिंह डांग ने फीता काट कर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सहित अन्य सभी सदस्य,विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज राष्ट्रगीत“वंदे मातरम्” के 150वें स्मरणोत्सव पर शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में विशाल कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर शामिल हुए । माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का समवेत गायन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की वंदे मातरम्’ केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है।

अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध ‘वंदे मातरम्’ ने देश को संगठित करके आजादी की चेतना को बल दिया। साथ ही, क्रांतिकारियों के मन में मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण, गर्व और बलिदान की भावना जगाई। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ आजादी के आंदोलन में देशवासियों के लिए आन्दोलन का मंत्र बना था। हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में “वंदे मातरम” के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधना करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की वर्तमान पीढ़ी को “वंदे मातरम” के महत्व से अवगत कराने के लिए “वंदे मातरम”

की 150 वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को “वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही “वंदे मातरम” के रचयिता स्वर्गीय बंकिम चंद्र चटर्जी सम्मान पूर्वक स्मरण किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ 7 नवम्बर को उत्साह व उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उत्थान धारवा, भाजपा नगर महामंत्री मोहित सोनी,सौरभ जैन शीतल सहित शिक्षक,विद्यार्थी आदि उपस्तिथ रहे ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में युवा उत्सव के तहत दूसरे दिन रचनात्मकता पूर्ण विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने मुख्यतः मूक अभिनय, स्किट, तथा मूर्ति कला विधाओं में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। मूक अभिनय के माध्यम से छात्राओं ने एसिड अटैक तथा महिला शोषण जैसे गंभीर विषय पर अपने प्रभावी अभिनय से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया।

इसके बाद आयोजित हास्य नाटिका में साइबर अपराध तथा अंधविश्वास को मूल में रख विद्यार्थियों ने शानदार अभिनय प्रदर्शन किया। नाटिका के माध्यम से साइबर अपराध के विरुद्ध सतर्कता बरतने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आयोजित मूर्ति कला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रसोईघर में प्रयुक्त होने वाले पात्रों को मिट्टी का आकार देकर अपनी सृजनात्मक कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


