मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की हुई प्रतियोगिता- प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था ने प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इंटर हाउस मैथ टेबल प्रतियोगिता सेकेंडरी विंग कक्षा 9 वीं से 12वीं विजय ब्लू हाउस प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा 9 वीं के अदिति परमार, शौर्य देव, यश चोपड़ा, कक्षा 10वी के आरुषि परमार, अंशुमन पटेल, मानव वर्मा, नैतिक मालोटिया, अंश कुशवाहा, कक्षा 11वी के हर्ष कुशवाहा, अन्विता वर्मा, वृंदा साहू, रिया परमार। ब्लॉगिंग इज रॉकिंग प्रतियोगिता सेकेंडरी विंग कक्षा 6वी से 8वीं में आने वाले छात्र-छात्राओं में मानसी परमार कक्षा 7वीं प्रथम स्थान,

अनुषा मालवी कक्षा 8वीं द्वितीय स्थान, माही कुशवाह कक्षा 6वीं तृतीय स्थान, महिमा परमार कक्षा 7वीं चतुर्थ स्थान, अदनान खान कक्षा 7वीं पांचवा स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 9वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं में सृष्टि परमार कक्षा 11वीं प्रथम स्थान, रौनक मेवाड़ा कक्षा 11वीं द्वितीय स्थान, यजत चोपड़ा कक्षा 9वी तृतीय स्थान, हर्षित मितवाल कक्षा 11वीं चतुर्थ स्थान, कुमकुम जाट कक्षा 9वी पांचवा स्थान, प्राप्त किया सभी विजय छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर, सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top