
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– धार्मिक क्षेत्र में हमारा शहर सदैव सुर्खियों में रहा है । हमारी अटूट श्रद्धा और धर्म तथा संस्कृति के प्रति जागरूकता की प्रशंसा संतो के श्रीमुख से पूरे देश मे होती है । इसकॉन भी अब नगर की सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए जगन्नाथ रथयात्रा जैसे आयोजन कर रहा है यह प्रशन्नता और गौरव की बात है। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने इसकॉन से जुड़े पदाधिकारियों का अपने कार्यालय में स्वागत करते हुए यह बात कही।

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इसकॉन द्वारा नगर में 3 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। भगवान श्री कृष्ण की भक्ति को बढ़ावा देने के लिए समूचे विश्व मे हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में प्रसारित इस संस्था की स्थानीय इकाई का गठन नगर में विगत वर्ष किया गया था। संस्था द्वारा 3 जुलाई को आयोजित रथयात्रा के लिए बेनर और पम्पलेट के जरिये प्रचार प्रसार करते हुए शहरवासियों सहित गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।

संस्था के कार्यकर्ता इसी सिलसिले में पूर्व नपाध्यक्ष तथा स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार को भी आमंत्रित करने पहुंचे तथा धार्मिक एवम सांस्कृतिक आयोजनों में परमार के दीर्घानुभव के चलते आयोजन सम्बन्धी मन्त्रणा की । कैलाश परमार ने संस्था प्रमुख संदीप सोनी , नवीन पांचाल , डॉ ओ. पी. मालवीय ,अनिल भाटी , सुरेंद्र सोनी ,हरिओम कटारिया , सोनू शर्मा धीरज जैन लड्डू सहित सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की शाम को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सीहोर क्लब ने एमजी क्लब को रोमांचक तरीके से 6-5 से हराया। वहीं दूसरा मुकाबला सीहोर बाइज और आवासीय के मध्य खेला गया। इसमें सीहोर बाइज ने यह मैच 3-2 से हराया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार को खेले गए

पहले सेमीफाइनल मुकाबले ने सीहोर क्लब की ओर से दिव्यांश ने तीन गोल किए थे। वहीं कुशल, राजवीर और लक्ष्य ने एक-एक गोल किया। इस तरह सीहोर क्लब ने यह मैच 6-5 से जीता। इसके अलावा एमजी क्लब की ओर से सूर्यांश ने मैच के अंतिम समय में चार गोल किए और एक गोल आर्थव ने किया। इधर एक दूसरा सेमीफाइनल मैच सीहोर बाइज और आवासीय के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर बाइज की टीम ने 3-2 से जीता। इस मैच में सीहोर बाइज की ओर से आर्थव ने दो गोल और ललित ने गए गोल किया। वहीं आवासीय की ओर से गर्वित-अरमान ने एक-एक गोल किया। मैच के दौरान एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वृहद हस्त शिल्प क्लस्टर विकास योजना सीएलसीडीएम के अंतर्गत सेकड़ाखेड़ी स्थित भारती नगर में माटीकला बोर्ड के द्वारा गुरू शिष्य हस्तशिल्प शिविर में महिलाऐं प्रशिक्षण ले रही है। महिलाऐं प्रशिक्षण में मिटटी से सजावटी और घरेलू उपयोग के सामान बनाना सीख रही है। पैतालिस दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित महिलाओं को परिश्रमिक के रूप में प्रतिदिन वृहद हस्त शिल्प क्लस्टर विकास योजना के तहत तीन सौ रूपये का मानदेय भी प्रदान किया जा रहा है।

प्रशिक्षिक हेमंत प्रजापत ने बताया की प्रधानमंत्री की मंशानुसार आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी तबके की महिलाओं को मिटटी से क्राप्ट टेराकोटा आयटम बनाना सिखाकर व्यापार करना भी सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण में सपना राठौर,पल्लभी मालवीय, बसकन्या वर्मा, ज्योति सेन, दीपा शर्मा, साधना वर्मा, सहना कुरैशी, आशा लोधी,सोनम यादव, हेमा यादव, उर्मिला, राजकुमारी भारती, प्रीति आरती, पूजा मालवीय, रितू शर्मा, प्रभा शर्मा, रेखा गोयल, रेखा पूरवीया, मनीषा, भावना मालवीय, छाया कटान, शीला, दिव्या हिस्सा ले रही है।



