

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ”अंगुली पकड़कर हर एक अक्षर तक ले जाता है । वो शिक्षक ही है जो शून्य से शिखर तक ले जाता है।” शिक्षक किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते है क्योकि वे ही उन नौनिहालो को तैयार करते है जो किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते है । इसलिये शिक्षक समाज का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है और भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इस बात को अच्छी तरह जानते थे क्योकि वे भी स्वयं एक शिक्षक थे इसलिये उन्होने अपने जन्मदिवस को शिक्षक दिवस का नाम दिया जो देशभर मे शिक्षकों के सम्मान मे मनाया जाता है।

इसी तारतम्य मे नगर के अलीपुर क्षेत्र के मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल मे भी शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय के केबीनेट के विद्यार्थियों ने इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की थी जिसे विद्यालय प्रांगण मे मूर्त रूप देते हुये भव्य आयोजन का रूप मे सम्पन्न किया गया। आयोजन मे सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधन टीम संचालक नोशे खान, प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या प्रीति त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज अतुल जैन सुराणा, शिखा तिवारी, वित्तीय प्रभारी रेखा शर्मा, कम्पयूटर प्रबंधक कुशल भूतिया द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके आयोजन का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संगीत कक्षा के विद्यार्थियों ने सस्वर मॉ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की इसके पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। और शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आरंभ हुआ । प्रत्येक शिक्षक/शिक्षिका को सम्मान के साथ मंच पर आमंत्रित करके पुष्प माला के साथ तिलक लगाकर और एक आकर्षक उपहार द्वारा उनका सम्मान किया गया साथ ही मंच पर सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया गया ।

समारेाह के बीच-बीच मे विद्यार्थियों की आकर्षक स्कीट तथा संगीत व नृत्य की प्रस्तुतिया आयोजन मे उमंग और रोचकता का संचार करती रही । इस अवसर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिये बेस्ट ड्रेसअप के लिये प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के पुरस्कार भी रखे गये थे जो अंत मे प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी ने प्रदान किये साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित बालरंग महोत्सव मे विद्यालय को जिला स्तर पर लोकगीत मे जो प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था उसके मेडल भी छात्र/छात्राओ को प्रदान किये गये। शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिये विद्यालय मे कुछ समय पहले सामान्य ज्ञान की

प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी इसके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओ को भी ट्राफी प्रदान की गई । इसके पश्चात अपने उद्बोधन मे प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी ने सभी को मार्गदर्शन दिया। विद्यालय की ही छात्रा नियति तिवारी और निधी सांवरिया द्वारा आयोजन का सफल संचालन किया गया । समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की ओर से अतुल जैन सुरणा ने विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाए जुनेद अंसारी, प्रांजल गुठानिया, सोनिका परमार, ललिता नामदेव, सोनिका सोनी, रागिनी नामदेव, रानू गुर्जर,

सविता ठाकुर, सोनू सिसोदिया, रीना जावारिया, किरण मंडलोई, वैष्णवी बैरागी, संजना मीणा, साक्षी अजनोदिया, शर्मिला जायसवाल, उमा मेवाड़ा, अनहा शेख, रागिनी मेवाड़ा, मुस्कान वर्मा, सरिता ठाकुर, सुल्ताना अली, रचना ठाकुर, तमन्ना वर्मा, सोनू भूतिया, सलोनी बिल्लौरे, प्रियंका ठाकुर, शुभी जैन, ममता ठाकुर, उर्मिला जायसवाल, सिमरन प्रजापति, सुष्मिता कालेलकर, ज्योति सिसोदिया, अंकिता राठौर, जी डी बैरागी, पंकज ठाकुर, मनीष चौरसिया, कृष्णपाल ठाकुर, अशोक महेश्वरी, हेमंत पांडे, अंश अड़गले चिराग सोनी राजेश बड़ोदिया सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही जिन्हे सम्मानित किया गया।


