

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मार्टिनेट विद्यालय में पेरेण्ट्स – टीचर मीटिंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मनाया गया, सेवा पखवाड़ा तथा टॉपर विद्यार्थियों प्रदान किये पुरस्कार – विद्यार्थियों में मानवीय गुण विकसित हो, सेवा तथा करूणा की भावना का विकास हो। इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान में गतिमान सेवा पखवाड़े के दौरान मार्टिनेट हायर सेकेण्डरी स्कूल, अलीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अरस्तु डेन्टल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल सिंह ठाकुर एवं डॉ प्रिया जैन तथा उनकी टीम नें अपनी सेवायें प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 100 से अधिक बच्चो को डेन्टल चेकअप किया गया

साथ ही उनके साथ पेरेण्ट्स – टीचर मीटिंग में आये अभिभावको एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं के डेन्टल चेकअप के साथ ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नोशे खान के संचालन में संचालित मार्टिनेट विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी अकेडमिक इंचार्ज अतुल जैन सुराणा एवं शिखा तिवारी द्वारा सर्वप्रथम डॉ. ठाकुर एवं उनकी टीम का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र के साथ स्वागत-अभिनंदन करते हुये स्वास्थ्य शिविर को प्रारंभ किया गया तत्पश्चात् डॉ. ठाकुर की टीम में शामिल राजकुमार ठाकुर, रोहित धनगर, खुशी जैन द्वारा उपस्थित सभी जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जो लगातार तीन घंटे तक जारी रहा।

मार्टिनेट विद्यालय के इस सराहनीय कदम की पीटीएम में आयें हुये सभी अभिभावको नें मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इसे सभी के लिये एक प्रेरणादायी कदम बताया। पेरेण्ट्स -टीचर्स मीटिंग कक्षा 9 से 12 तक आयोजित थी जिसे अशोक महेश्वरी, पंकज ठाकुर, जी.डी. बैरागी, सुल्ताना अली, हेमंत पांडे, अंश अडगले, राजेश बड़ोदिया, चिराग सोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया। मीटिंग में त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा 9 से वेदिका प्रजापति, असुप्रिया, अंजली मीना कक्षा 10 से सानिया मंसूरी, दिव्या परमार, ईशा मेवाड़ा कक्षा 11 से देवेन्द्र मेवाड़ा, परी भाटी,

नीलम मालवीय, राधिका वर्मा एवं कक्षा 12 से खदीजा कुलसुम, नियति तिवारी, निधि सांवरिया एवं नाजरीन मंसूरी को कक्षा में अव्वल रहने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। अरस्तु डेन्टल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दाँतों को मजबूत बनाने के लिए सेब, संतरे, स्ट्रॉबेरी, कीवी, और जामुन जैसे फल फायदेमंद होते हैं, जो विटामिन सी, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होते हैं. विटामिन सी कोलेजन बनाता है जो मसूड़ों को मजबूत रखता है और मसूड़ों की बीमारियों से बचाता है. कैल्शियम इनेमल को मजबूत करता है और एसिड को बेअसर करता है, जबकि फाइबर लार उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो मुंह से बैक्टीरिया और भोजन के कणों को हटाने में मदद करता है।



