

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि हमारी मातृभाषा है, यह हमारी राष्ट्रभाषा है जो सभी भारतीयो को एकता के सूत्र में बांधती है तथा सभी सरकारी कार्यालयों में हिन्दी में कामकाज को सहर्ष स्वीकार किया जाता है। उक्त उद्गार अपने उद्बोधन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा आष्टा के शाखा प्रबंधक बिन्देश्वर कामत नें व्यक्त किये। नगर के अलीपुर क्षेत्र में नोशे खान के संचालन में एवं विनीत कुमार त्रिवेदी के प्रबंधन में

क्रियाशील मार्टिनेट कॉन्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़े के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा आष्टा का शैक्षणिक भ्रमण किया गया तथा हिन्दी दिवस मनाया गया साथ ही बैंकिंग कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की गई। सर्वप्रथम विद्यार्थीगण स्कूल बस से कन्नौद रोड स्थित बैंक कार्यालय पहुंचे वहां हिन्दी दिवस का आयोजन हिन्दी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत किया गया था। आयोजन में विद्यालय की प्रबंधन टीम की ओर से उपस्थित अतुल जैन सुराणा, श्रीमती शिखा तिवारी तथा

कुशल भूतिया द्वारा बैंक मेनेजर श्रीमान कामत तथा सर्विस मैनेजर श्रीमान कुलदीप और सुमित का पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र के साथ स्वागत- अभिनंदन किया गया। आयोजन का संचालन करते हुये अतुल सुराणा नेें सभी विद्यार्थियो से बैंक मैनेजर का परिचय करवाया विद्यार्थियों नें तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया। अपने उद्बोधन में श्रीमान कामत नें हिन्दी भाषा हमारे लिये क्या महत्व रखती है इसे समझाते हुये अपने बैंक का परिचय दिया तथा आजकल हो रही सायबर धोखेबाजी के संबंध में विद्यार्थियो को जानकारी देकर जागरूक किया।

इसके पश्चात् सर्विस मैनेजर श्रीमान सुमित नें सभी विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बैंक देश की अर्थव्यवस्था में क्या भूमिका निभाता है सभी को इस विषय में बताया। अंत में सर्विस मैनेजर श्रीमान कुलदीप द्वारा कक्षा 11 तथा 12 के उपस्थित सभी विद्यार्थियों का जीरो बेंलेंस खाता खुलवाया गया और बताया गया कि बैंक खाता होना हमारे लिये बहुत आवश्यक है। सरकार इसी माध्यम से हमें छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का लाभ हमें पहुंचा पाती है। इससे सही व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल पाता है। अंत में आभार शिखा तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

