विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रतापसिंह से की भेंट

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यालयों के उन्नयन,भवन निर्माण सहित अन्य विषयों को लेकर की चर्चा, सौपा मांग पत्र। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज भोपाल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों, विद्यालयों के उन्नयन,जर्जर भवनों के स्थान पर नए भवन निर्माण की स्वीकृति,खुले परिसरों वाले विद्यालयो की बाउंड्रीवाल निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण,विद्यालयों में मरम्मद कार्य आदि को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से

वल्लभ भवन में भेंट की । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी स्कूल शिक्षा मंत्री को सोपा । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी से भेंट कर उन्हें आष्टा विधानसभा क्षेत्र में जो मिडिल स्कूल है उन्हें हाई स्कूल में एवं जो हाई स्कूल है उन्हें हायर सेकेंडरी के रूप में उन्नयन करने की सूची सौपी गई है । वही आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति, जो विद्यालय जर्जर हो रहे है उनके स्थान पर नवीन भवन निर्माण कराने,

विद्यालयों के परिसर की खुली जमीन को कवर करने हेतु बाउंड्रीवाल निर्माण तथा जिन विद्यालयों में मरम्मत का कार्य होना है उन विद्यालयों की सूची मरम्मद कार्य हेतु मंत्री जी को सौपी । भेंट के दौरान आज विस्तार से चर्चा कर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह जी को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी आष्टा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा संबंधी सभी मांगों को स्वीकृत करने एवं समस्याओं को हल करने को लेकर विस्तार से चर्चा की । शिक्षा मंत्री जी ने सभी समस्याओं को,मांगो को विस्तार से सुना एवं उन्हें हल करने का आश्वासन दिया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्राचीन परंपरा को आस्था और उमंग के साथ मां ज्वाला देवी की ज्योत गंज स्थित श्री राम मंदिर में दशहरा पर्व के बाद ज्योत प्रज्वलित कि जाती है प्रतिदिन मां अंबे ज्वाला देवी की आराधना कर भक्ति भाव के साथ छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा गरबा व विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ मां ज्वाला देवी के दर्शन मात्र एवं सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामना पूर्ण होती है शरद पूर्णिमा के पश्चात तीज पर आयोजक समिति अध्यक्ष रोहित खत्री के नेतृत्व में मां अंबे का ढोल नगाड़े बैंड बाजे अखाड़े के साथ मां ज्वाला देवी की ज्योत का जुलूस निकाला गया सुभाष चंद्र बोस चार बत्ती चौराहा पर सकल हिंदू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव

सकल हिंदू समाज कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद समाज अध्यक्ष गण मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, मोंटू कौरी, नारायण भूरू मुकाती, गोपाल पांचाल, प्रेम जायसवाल, सुरेंद्र खत्री, मनोहर बैरागी, राजीव गुप्ता, आदि समाज अध्यक्षों ने मां ज्वाला देवी समिति अध्यक्ष रोहित खत्री एवं समिति के पदाधिकारी गण व समस्त ज्वाला देवी समिति के सदस्य गणों का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, अशोक गौतम, चंद्रप्रकाश गौतम, राजेश गौतम, दिनेश डोंगरे, रिंकू नामदेव, दिलीप वशिष्ठ, जितेन चौहान, रवि नामदेव, हर्ष पटेल, लोकेंद्र धरवा, सुमित चौरसिया, राजू राठौड़, संतोष झवार, नरेश खत्री, संजू गौतम, आदि सम्मिलित रहे अंत में मां पार्वती नदी तट पर मां ज्वाला आरती वंदना के पश्चात विसर्जन किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top