
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दैनिक भास्कर समूह के द्वारा मदर्स डे पर आयोजित मेरी मां पेंटिंग प्रतियोगिता में मां के विभिन्न स्वरूपों को नगर के होनहार बालक पार्थ पाठक ने अपनी चित्रकारी के माध्यम से उकेरा,इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से 32568 पेंटिंग्स शामिल हुई थी।जिसमे से 151 पेंटिग्स को देश के प्रतिष्ठित तीन सदस्यीय ज्यूरीगण पद्मश्री द्वय राजेंद्र जी टिक्कू,जयप्रकाश लखीवाल जी एवं अखिलेश जी वर्मा की ज्यूरी ने चयनित कर विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया, जिसमे आष्टा नगरपुरोहित के पुत्र पार्थ पाठक ने अपनी पेंटिंग् में मां के विभिन्न स्वरूपों को जलरंग के

माध्यम से बहुत ही आकर्षक स्वरूप में उकेर कर ज्यूरी का ध्यान आकर्षित कर विशेष ज्यूरी अवार्ड प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर पार्थ पाठक ने आष्टा नगर का नाम संपूर्ण देश में रोशन किया,इसके पूर्व भी पार्थ के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरी नजर में कृष्ण प्रतियोगिता नवदुनिया समाचार पत्र द्वारा आयोजित अंतरराजजीय प्रतियोगिता में सम्मान अर्जित कर चुका है,ज्ञात रहे पार्थ पाठक अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार अलका मनीष पाठक के पुत्र है,इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पार्थ को बहुत बहुत बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.05.2025 को थाना कोतवाली में फरियादी सतीश राय पिता स्वर्गीय श्री लाल चंद्र जी राय निवासी टाइगर विला ब्रह्मपुरी कॉलोनी सीहोर थाने में रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की की शादी गुलशन गार्डन झागरिया चौराहे के पास थी पूरा परिवार शादी में था तभी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के पीछे से घर के ताले तोड़कर सोने चांदी का सामान एवं नगदी चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद किया जाकर विवेचना में लिया गया

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनीता रावत, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में अज्ञात चोरों एवं मसरूका की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना अलग-अलग टीम बनाकर शहर के एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य में कुछ संदिग्धों की आवाजाही दिखाई दी

जिनकी पतारसी हेतु पुलिस द्वारा अपने मुखबिर मामूर कर संदेहीयो को मुखबिर की सूचना पर पड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर 1. पवन वंशकार 2. रॉबिन बोयत 3. युवराज पवार उर्फ शिवराज (पारदी),4. अंकित केवट 5. अमित केवट बताया जिनसे अपराध के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दिनांक 1.5.2025 को ब्रह्मपुरी कॉलोनी में शादी वाले घर पर चोरी करना स्वीकार किया जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं चोरी गया माल बरामद करने हेतु आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया है

*सराहनीय भूमिका* – थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि कौशलेंद्र बघेल, प्र.आर महेन्द्र सिंह मेवाडा, प्र.आर जितेंद्र वर्मा, प्र.आर अतुल सिंह, आर चंद्रभान सेन, आर नेपाल सिंह, आर विवेक कुमार, आर कपिल मेवाड़ा, महिला आर रिंकी हालदार साइबर प्रभारी प्रधान आर सुशील साल्वे और उनके टीम की विशेष भूमिका रही। ने शादी वाले घर हुई चोरी का किया पर्दाफाश

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में आज दिनांक 10/05/2025 को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष में शिक्षा और समाज सुधार में अहिल्याबाई का योगदान विषय पर शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कायर्क्रम की शुरुआत में कायर्क्रम प्रभारी डॉ. अमिला पटेल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर का संक्षिप्त में जीवन परिचय देते हुए उनके जीवन को प्रेरणादायक बताया

इस अवसर पर कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अबेका खरे ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा जगत में उनके अपूवर् योगदान को याद किया एवं उनके समाज सुधार से संबंधित कायोंर् की चचार् की। कायर्क्रम का संचालन डॉ. अमिला पटेल द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. ललित राय द्वारा व्यक्त किया गया। कायर्क्रम में डॉ मेघा जैन श्री सुरेंद्र यादव शिवानी मालवीय सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्याथीर् मौजूद रहें।

