मंडल के अध्यक्ष-महामंत्रियों की बैठक- कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की सबसे बड़ी ताकत- विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, जिला संयोजक धारासिंह पटेल,मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने कार्यक्रमो की दी जानकारी

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मागांधी-लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा मंडल स्तर से ले कर बूथ स्तर तक सेवा पखवाडे के रूप में मनाएंगी। आज विधायक कार्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने कार्यक्रमो को ले कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा गतिविधियां मंडल स्तर से बूथ स्तर तक जिसमे स्वच्छता अभियान,

स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर,वृक्षारोपण,एक पेड़ माँ के नाम,पंडित दीनदयाल जी की जयंती आदि कार्यक्रम सम्पन्न हो, को लेकर चर्चा कर विस्तृत रूप रेखा बनाई गई । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की ही नही विश्व की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आज, जिस ऊंचाइयों पर पहुची है वो केवल आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ता के कारण ही पहुची है । पार्टी को यहा तक लाने में हमारे कई नेताओं ने अपना पूरा जीवन संगठन के काम मे खपा दिया है । गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ता आधारित संगठन है। भाजपा संगठन में कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी ताकत है।

जनता की सेवा और संगठन को मजबूती देना ही हम पार्टी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। भाजपा देश का एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें सभी कार्यकर्ता होते हैं,सिर्फ दायित्व बदलते रहते हैं। इसलिए आप सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास और जनहितैषी कार्यों का लाभ जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी संगठन को और बुलंदियों तक ले जाएं। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि आप सभी के मान सम्मान में कभी भी कमी नहीं आने दूंगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिये उनके मान सम्मान की रक्षा के लिये आपका विधायक हर समय आपके साथ खड़ा है ।

भाजपा हम सबका एक परिवार है, मुझे पार्टी ने, आप सब कार्यकर्ताओ ने जो दायित्व सौंपा है,संगठन ने आप सब को जो दायित्व सौपा है हम सब मिल कर मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से पूर्ण करे ये हम सब का कर्तव्य है । हमे वर्तमान में जीना है,भविष्य की चिंता ना करे,अगर वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य अपने आप अच्छा ही होगा । हम सभी कार्यकर्ता दिये दायित्वों का निर्वाहन कर पार्टी संगठन को और आगे ले जाने का कार्य करेंगे। पार्टी संगठन और मजबूत हो, हर कार्यकर्ता को सम्मान महसूस हो, इस को लेकर हम सब संगठन का काम कर रहै है। मंडल अधयक एवं महामंत्रियों की बैठक में आज संगठन को ओर सक्रिय,मजबूत करने के लिए कुछ नवाचार भी शुरू किये जिसकी जानकारी सभी को दी गई ।

बैठक में सेवा पखवाडा कार्यक्रम के संयोजक धारासिंह पटेल ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल एवं बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रम, एक पेड़ मां के नाम, नमो वाटिका का निर्माण,वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देकर स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदने, रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,25 सितंबर को पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की जयंती मनाना, पौधारोपण,सांसद खेल महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो के निर्देश दिये । बैठक में सभी आठो मंडलो के अध्यक्षो ने सेवा पखवाड़े को लेकर जो कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई उससे विधायक जी को अवगत कराया ।
उपस्तिथ सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्रियों ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा

संगठन को मजबूत,सक्रिय करने हेतु शुरू किये नवाचारों को लेकर बधाई दी । बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने किया । सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर जावर, राकेश सिसोदिया सिद्दीकगंज, शिव पाटीदार खाचरौद, सुनील आर्य मैना, देवजी पटेल कोठरी, नरेंद्र सिंह ठाकुर डोडी, विशाल चौरसिया आष्टा नगर,पिंटू परमार भंवरा महामंत्री मोहित सोनी,बंटी मेवाड़ा, किरोड सिंह, हरेंद्र सिंह ठाकुर, नारायण सिंह पटेल, धर्मेंद्र मालवीय, कुमेंर सिंह मालवीय, राजा ठाकुर, धर्मेंद्र परमार, जितेंद्र सोलंकी, दिनेश पवार, जीवन पटेल, जितेंद्र कौशल, यशवंत पटेल, ज्ञान सिंह ठाकुर आदि
उपस्तिथ रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top