
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- 45 दिवसीय हज यात्रा में नगर के प्रमुख सब्जी व्यापारी असलम राईन ने अपने नगर के लिए सुख समृद्धि एवं देश में भाई चारे बने रहने की ईश्वर से प्रार्थना की।हाजी अशलम राईन की हज यात्रा के बाद सकुशल लौटने पर सब्जी मंडी अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा ने पुष्प माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर सब्जी मंडी संरक्षक बाबुलाल कुशवाहा, हंसराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा,गबू कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाहा,जफर राईन, जुबेर राईन,शुभम कुशवाहा,भय्यू भाई, बिष्णु कुशवाहा,अकरम राईन, हेमंत बागवान, अभिषेक बागवान, देवकरण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा,बाबुलाल कुशवाहा,पप्पु कुशवाहा, आदि ने भी असलम राईन को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया ।

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले को किया गिरफ्तार भेजा जेल, आरोपी कर रही थी नशे का व्यापार, आरोपी के कब्जे से 1280 ग्राम गांजा कीमत करीबन 25 हजार का मशरूका जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विवरण- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, विक्रय के संबंध में चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्द कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में दिनांक 18.06.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी द्वारा अपने घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचा जा रहा है।

सूचना विश्वनीय होने से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचनें वाली कान्तीबाई पत्नि मनोहर कौशल उम्र 55 वर्ष निवासी सर्वहारा काँलोनी को घेराबन्दी कर पकडा जिसके कब्जे से कुल 1280 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25,000 रुपये जप्त किया आरोपित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपिया को जेल दाखिल कराया गया।

अपराध का तरीका- आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय कर नगर मे नशे का व्यापार कर अवैध लाभ प्राप्त करती थी। नाम आरोपी- 1. कान्तीबाई पत्नि मनोहर कौशल उम्र 55 वर्ष निवासी सर्वहारा काँलोनी जप्त किया गया मश्रुका- कुल 1 किलो 280 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25,000 रुपये सराहनीय योगदानः- उप निरी पूजा सिंह राजपूत , उप निरी राजेश यादव, प्र आर 27 राजेन्द्र चन्द्र वंशी , प्र.आर. 176 दिनेश जाट, आर 818 दीपक जाटव, आर 547 आनंद गुर्जर, आरक्षक रविंद्र जाट, आरक्षक निलेश शिवहरे, आरक्षक प्रीति काजले आऱ. विश्वास की सराहनीय भूमिका रही हैं
हैं।


