क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 7 दिवसीय सफल दुबई एवं स्पेन यात्रा से लौटने पर भोपाल पहुच कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत और सम्मान किया तथा जिस तरह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश में कई विदेशी कम्पनियों द्वारा मप्र में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की रुचि दिखाई निश्चित ये यात्रा मप्र में औद्योगिक विकास के

क्षेत्र में एक मिल का पत्थर साबित होगा । सफल विदेश यात्रा को लेकर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत सम्मान कर उनके सार्थक प्रयासों के प्रति बधाई दी । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए क्षेत्र के करीब 35 मार्गो के प्रस्तावो को जो की लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते है उन सभी प्रस्तावित मार्गो की स्वीकृति प्रदान करने एवं विजन आष्टा के तहत जो कार्य प्रस्तावित किये है उन कार्यो को भी जिसमे आष्टा में ट्रामा सेंटर,

सिविल अस्पताल को 200 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में उन्नयन करना,कन्या महाविद्यालय खोलने सहित अन्य किये गये प्रस्तावित कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया गया । भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे हैं सतत प्रयासों की सराहना की एवं जिन प्रस्ताव को प्रस्तावित किया है उन्हें गंभीरता से लेते हुए जल्द निर्णय का आश्वासन दिया ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना क्रम- सन 2024 में AVIOM इंडिया हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ऑफिस भैरुंदा के लोन अधिकारी हर्ष परमार तथा कंपनी के अन्य लोगों द्वारा होमलोन दिलाने के लिए फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव की फर्जी सील तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर आमजन को होमलोन दिया जा रहा है जिनकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 245/24 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- विवेचना के दौरान घटना की रिपोर्ट के पश्चात आरोपीगण हर्ष परमार,

योगेश उईके एवं राजा उर्फ सुरेश मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था एवं अनुरोध तावरे निवासी बेतुल घटना के पश्चात फरार हो गया था, जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए गए थे। फरार आरोपी अनुरोध तावरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 03 हजार के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थीं। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पेंडिंग अपराध के निकाल, ईनामी अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में एवं अति पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी भैरूंदा श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना भेरूंदा के

अप क्रमांक 245/24 धारा 420,467,468,471,120 बी आईपीसी में फरार ईनामी आरोपी अनुरोध तावरे को तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक 22.07.25 को बैतूल से हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक विवेचना कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। नाम गिरफ्तार आरोपी- अनुरोध तावरे पिता लोक प्रसाद तावरे उम्र 35 साल निवासी देवश्री विहार कॉलोनी बैतूल थाना कोतवाली जिला बैतूल। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, प्रआर लोकेश, आर मुकेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top