
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश, प्रदेश एवं नगर में मातारानी की आराधना के विभिन्न आयोजन किए जा रहे है, इसी के चलते नगर के किन्नर समूह द्वारा भाऊबाबा मंदिर स्थित मातारानी के पांडाल से चुनरी यात्रा निकाली जो मानस भवन, सुभाष चौक, गंज, सिकंदर बाजार, बुधवारा होते हुए पुनः पांडाल पहुंची जहां चुनरी यात्रा का समापन हुआ। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल किन्नर समूह के प्रमुख सलीम सहित अन्य सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि हमारे नगर में निवासरत किन्नर सदस्यगण

सर्वधर्म सम्भाव की भावना के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी गतिविधियों में लिप्त रहते है। कोई भी तीज-त्यौहार हो हर तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है जो निश्चित ही अनुकरणीय कार्य है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, हुकम प्रजापति, शिव प्रजापति, रामप्रसाद भगतजी, कुशलपाल लाला, पूरणसिंह मेवाड़ा, मोहित प्रजापति, मनीष प्रजापति, नकूल प्रजापति, सुमित प्रजापति, रचित पाठक, अंकित राठौर, अभिषेक यादव, प्रतिक प्रजापति, करण प्रजापति, भविष्य प्रजापति, निखिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कन्याएं उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज जनसुनवाई में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे। जनसुनवाई में पहुचे ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के सरपंच ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मांग की की ग्राम के अंदर एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाये ग्राम के जो बच्चे स्कूल जाते है वे बस के आने तक बस का सड़क पर खड़े हो कर इंतजार करते है,बैठने की कोई जगह नही है,इसलिये ग्राम में प्रतिक्षालय स्वीकृत करे । बोरखेड़ा के सरपंच ने यह भी मांग जन सुनवाई में रखी कि ग्राम

का जो मोक्षधाम है उसके सौंदर्यीकरण कार्य भी स्वीकृत किये जायें । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं

अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे।विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने
जन सुनवाई में उपचार हेतु

सहायता राशि प्रदाय कराने,चबुतरा निर्माण हेतु राशि,श्यामपुरा टप्पा में मानस भवन निर्माण कराने,प्रतिक्षालय एवं मुक्तिधाम सौंदर्याकरण बोरखेड़ा में कराने,विद्युत विभाग द्वारा अत्यधिक देयक जारी देने,प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त प्रदाय कराने,पेंशन प्रदाय कराने,बी.पी.एल. कार्ड बनवाने,विद्युत प्रकरण निरस्त कराने,सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।


