“”बैक टू बचपन “” थीम पर जेडी किड्स हाई स्कूल आष्टा में बाल दिवस मेला हुआ आयोजित। बच्चों के साथ अतिथियों एवं पालकगनो ने अपने बचपन को पुनः महसूस किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- “”बैक टू बचपन “” थीम पर जेडी किड्स हाई स्कूल आष्टा में बाल दिवस मेला हुआ आयोजित। बच्चों के साथ अतिथियों एवं पालकगनो ने अपने बचपन को पुनः महसूस किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पालकगणो के आगमन एवं हेड गर्ल निहारिका ठाकुर , संजना चौहान , किरण ठाकुर , शिक्षिकाओं मुस्कान परमार एवं रानू राठौर द्वारा उनके स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि नप प्रतिनिधि श्री राय सिंह मेवाड़ा ,

विशिष्ट अतिथियों श्री सोनू गुणवान ( जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आष्टा) , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेश रोहरा, जिप उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई , दशरथ सिंह राजपूत ( रि. तहसीलदार महोदय) , समाजसेवी श्री सुदीप जायसवाल ,श्रीमती अंजली विशाल चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रतन सिंह राजपूत , मां नर्मदा के उत्थान को समर्पित सामाजिक संस्था माँ नर्मदा सेवा समिति प्रमुख श्री देवी सिंह एवं सदस्यगण , श्री अरविंद सिंह , समाजसेवी सतीश सोनानिया, श्री सुनील परमार, ऋषि पटेल , जितेंद्र सिंह पटेल द्वारा माँ सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सभी सम्मानित अतिथियों, शिक्षा जगत की हस्तियों , समान्नित पत्रकारों एवं वरिष्ठ समाजसेवियो का स्वागत वरिष्ठ चिकित्सक श्री डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पालकों के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने नोनिहालो के साथ भाग लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकानें लगाई , पालकों से व्यापारिक तर्क वितर्क के साथ अपने हाथों से बने व्यंजनों को साझा किए जो आकर्षण का केंद्र बने।

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित – विद्यालय प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहता है कि हर बच्चें की काबिलियत को पहचाना जाए और अनुरूप ही सांचे में भविष्य को ढाला जाए। इसी उद्देश्य के साथ अनेकों विधाओ में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर संस्था संस्थापक श्री अचल सिंह मेवाड़ा , डायरेक्टर श्री दीपक मेवाड़ा , इंचार्ज श्री राम जाट ,श्री अखलेश मेवाड़ा , दीपेश सिंह के साथ सम्मानित अतिथिगणों ने मंच साझा कर विद्यार्थियों का सम्मान किया। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने शिक्षिकाओं तनु राठौर एवं सृष्टि वर्मा के नेतृत्व में अम्ब्रेला डांस प्रस्तुत किया। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने शिक्षिका कोपल सोनी के नेतृत्व में बॉलीवुड थीम डांस किया।

कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने शिक्षिकाओं निकिता माहेश्वरी एवं अंकिता मेवाड़ा के नेतृत्व में मातापिता के योगदान को समर्पित थीम डांस किया। कक्षा 9 वी की छात्राओं ने शिक्षिका शालिनी पालीवाल के नेतृत्व में थीम डांस किया। कक्षा 6 वी के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका ईशा अवलोसिया के नेतृत्व में गिटार वादन कर प्रस्तुति दी। ज्यूरी टीम अंजली मेवाड़ा , अंजली गोस्वामी, पवन गोस्वामी , जितेंद्र ठाकुर , पूर्वा गौतम, सलेहा खान , दिव्यांशी भूतिया ,सचिन मालवीय द्वारा विभिन्न श्रेणी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन, स्वच्छता, सर्वाधिक मुनाफा आदि में विभिन्न स्टॉल को पुरुस्कृत किया गया।

मंच संचालन प्रिजवल गिरी , रिया जैन एवं ज्योति मेवाड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य श्री दुर्गेश प्रताप (डी पी सर ) द्वारा सभी अतिथियों एवं पालकगनो का धन्यवाद भाषण के साथ आभार व्यक्त कर किया गया। धन्यवाद भाषण में प्राचार्य श्री डी पी सर ने बताया कि किसी शैक्षणिक संस्था की नींव वहा के विद्यार्थी हैं एवं उनके भविष्य को बेहतर उकेरने के लिए क्षेत्र की विश्वसनीय संस्था को चुना एवं हमेशा विद्यालय प्रबंधन के साथ विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की पहल/निर्णय में अहम भूमिका निभाते हैं उसके लिए सभी सम्मानित पालकगण धन्यवाद के पात्र हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top