आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज जी महाराज ससंघ मंगल प्रवेश आज

आष्टा– मप्र की व्यापार महानगरी इन्दौर में दिनांक 27 अप्रेल से आयोजित होने जा रहे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव के व्रहद आयोजन हेतु देश भर से दिगम्बर जैन साधु गणो का इन्दौर के लिये मंगल विहार चल रहा है सभी का इन्दौर पहुचने का एक ही लक्ष्य है आष्टा नगर में भी निरन्तर साधु गणो के प्रवास का लाभ समाज को प्राप्त हो रहा है। उसी क्रम में आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य वाककेसरी सन्त आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ मुनि श्री प्रांजल सागर मुनि

श्री प्रवीर सागर मुनि श्री प्रत्यक्ष सागर मुनि श्री प्रज्ञान सागर मुनि श्री प्रसिद्ध सागर क्षुल्लक श्री प्रमेश सागर आर्यिका श्री विनत श्री माता जी आर्यिका श्री विप्रभ श्री माता जी क्षुल्लिका श्री विमलांश श्री जी ब्रम्हचारी श्रीपाल जी राहुल भैया सतेंद्र भैया जी ब्रम्हचारिणी दीपा दीदी प्रतिभा दीदी निकेता दीदी ससंघ का मंगल प्रवेश आष्टा नगर में आज प्रातः 8 बजे भोपाल नाका से होने जा रहा है मुनि संघ की आगवानी शोभायात्रा के माध्यम से नगर प्रवेश होगा मुनि संघ की मंगल आगवानी में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनती दिगम्बर जैन पंचायत समिति व मुनि सेवा समिति ने की है।

बिशुखेड़ी में अंबेडकर युवा समिति ने धूमधाम से मनाई गई, डॉ भीमराव अंबेडकर जी की एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की संयुक्त जयंती,आयोजित संगोष्ठी को विधायक ने किया संबोधित, कांग्रेस बताये उसने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब के लिये क्या किया-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के स्वीकृति पत्र किये वितरित

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बाबा साहब डॉ भीमराव जी अंबेडकर जी की एवं ज्योतिबा फुले जी की जयंती आज जावर तहसील के ग्राम बिशुखेड़ी में अंबेडकर युवा समिति ने संयुक्त रूप से मनाई गई । आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये । आयोजित जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज कांग्रेस बाबा साहब एवं संविधान को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर नागरिको को गुमराह कर रही है,अगर इस देश मे आजादी के बाद अगर संविधान का सबसे अधिक दुरुपयोग किसी ने किया तो वो है कांग्रेस । अब देश की जनता के सामने कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है,अपनी जमीन खिसकते देख अब वो झूठ फैला कर देश की जनता को गुमराह कर रही है । कांग्रेस से केवल इतना पूछा जाये की संविधान की रक्षा की इतनी इतनी

बड़ी बड़ी बातें चिल्ला चिल्ला कर करते हो तो आजादी के बाद देश मे हुए लोकसभा के चुनाब में उस ही संविधान के निर्माता, रचियता बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस ने,कांग्रेस का उम्मीदवार खड़ा करके उनेह हरवाने का काम एक बार नही दो बार क्यो किया था.? ये है कांग्रेस का दोहरा ओर दोगला चरित्र है । बाबा साहब ने जो संविधान हमे दिया आज उस संविधान के कारण ही देश विकसित भारत बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने

आज जावर तहसील के ग्राम बिशुखेड़ी में डॉ बीआर अंबेडकर समिति द्वारा अंबेडकर जी एवं ज्योतिबा फुले जी की संयुक्त जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के दोहरे चेहरे को हम सब को पहचानना होगा,कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को धोखा दिया है । पहले उनेह दो बार चुनाव में हरवाया,फिर उनेह कांग्रेस के शासन के होते हुए भारत रत्न नही दिया गया । जब भाजपा के समर्थन वाली केंद्र में सरकार आई तब बाबा साहब को भारत रत्न दिया,आज पूरे देश मे पंचतीर्थ का विकास आपके सामने है जो भाजपा की ही देन है। कांग्रेस की निगाह

हमेशा अनुसूचित जाति,जनजाति समाज के वोट पर ही रहती है,अब आपको कांग्रेस को पहचानना होगा और यह भी तय करना होगा । भाजपा ने बाबा साहब के लिये देश मे ओर विदेश में क्या क्या किया उसको भी आपको देखना समझना होगा ।इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किये । इस अवसर अंबेडकर युवा समिति के सभी सदस्यो ने विधायक सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्तिथ थे ।

विधायक पहुचे बस्ती में रहवासियों से मिले,मन्दिर में की सफाई- आज गाँव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर सभी कार्यकर्ताओं के साथ बिशुखेड़ी-कजलास में संगोष्ठी में भाग लेने के बाद बस्ती के मंदिर में पहुचे वहां सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की उसके बाद अनुसूचित जाति बस्ती में जाकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से मुलाकात की एवं योजना के संबंध में जानकारी दी तथा हितग्राहियों को आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये। बस्ती भ्रमण के दौरान जावर,कजलास,बिशुखेड़ी के सभी वरिष्ठ नेतागण, युवासाथी, कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!