
धंनजय ने बहुत ही कम समय में स्थापित की अपनी एक अलग ही पहचान जाट समाज के साथ ही अन्य समाज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में- राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर पहुंचे प्रदेश सचिव धनंजय जाट के निवास- जाट महासभा आष्टा ने किया भव्य स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर के मार्गदर्शन से अभा जाट महासभा से जुड़कर समाज हित में कार्य करने का मिला अवसर यह मेरे लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है- प्रदेश सचिव धनंजय जाट

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बिती शाम अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर नगर के साईं कॉलोनी में स्थित युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट के निवास पहुंचे। जहां प्रदेश सचिव धनंजय जाट अखिल भारतीय जाट महासभा युवा इकाई ने राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर का तिलक लगाकर, साफा बांधकर, शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने धनंजय जाट से सामाजिक चर्चा की एवं उन्होंने जाट महासभा आष्टा द्वारा

आयोजित आगामी दिनों में होने जा रहे सामाजिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो, बहुत कम समय में तुमने बहुत अच्छा नाम किया है, समाज के साथ ही अन्य समाज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान स्थापित की है, आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहो एवं समाज में युवा प्रदेश सचिव का दायित्व भी बहुत अच्छे से निभा रहे हो, इस पर धनंजय जाट ने कहां की यहां तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है आपके एवं प्रदेश अध्यक्ष भाई साहब विलास पटेल जी के माध्यम से

अखिल भारतीय जाट महासभा से जुड़कर समाज हित में कार्य करने का अवसर मिला। मैं आगे भी भाई साहब विलास पटेल जी एवं आपके मार्गदर्शन से अखिल भारतीय जाट महासभा से जुड़ा रहकर समाज हित के कार्य करता रहूंगा। आप लंबे समय के आग्रह के बाद आज हमारे यहां आए यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। इसके पुर्व श्री राजेंद्र सिंह पचोर का अध्यक्ष राजू जाट के प्रतिष्ठान पर जाट समाज आष्टा द्वारा सफा बांधकर समाज की धर्म पाटिका डालकर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहां की हमें जाट समाज आष्टा के लिए भाई राजू जाट के रूप में एक अच्छे अध्यक्ष मिले हैं, हमें पूरी उम्मीद है। इस इसी के साथ सीमा अर्जुन पटेल द्वारा ज्योति राजेंद्र सिंह पचोर का एवं उनके साथ आए मेहमानों का स्वागत किया। दौरान आष्टा संगठन मंत्री नारायण जाट, प्रदेश महासचिव महेश जाट, प्रदेश सचिव अर्जुन पटेल, युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट, आष्टा अध्यक्ष राजू जाट, समाज के वरिष्ठ शोभाराम इनाणनिया, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री मनीष जाट सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहें।



