
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं

आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा एक सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में ट्रांसफार्मर हटवाने,माध्यमिक शाला कन्नौद मिर्ज़ी का शाला भवन एवं

शिक्षण स्टाफ के संबंध में पत्र,खुदे बोर में पत्थर डालने की शिकायत,खेत सड़क बनवाने,कोठरी में रास्ते पर मुरमीकरण कराने,पत्नी की मृत्यु उपरांत राहत राशि अभी तक प्राप्त नही होने,ग्राम काजीखेड़ी में कृषि भूमि पर कब्जा करने,सड़क निर्माण की मांग,ई रिक्शा दिलाने हेतु आवेदन पत्र,राजस्व विभाग के कर्मचारि की शिकायत,संबल योजना संबंधित आवेदन,विद्युत संबंधित आवेदन पत्र आदि प्राप्त हुए। आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विश्व पर्यावरण दिवस हमें अपनी पृथ्वी, अपने पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक प्रतिज्ञा है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करे। आज जब हम पर्यावरण दिवस मना रहे हैं, तो हमें यह सोचना होगा कि हम प्रकृति से क्या ले रहे हैं और उसे बदले में क्या दे रहे हैं। हमारा पर्यावरण, जिसमें हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे और जीव-जंतु शामिल हैं, यह सभी हमारे जीवन का आधार है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अटल कॉलोनी स्थित पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस एवं वोमेन फॉर ट्री अभियान के अवसर पर पौधारोपण करते हुए व्यक्त किए। पौधारोपण कार्य में स्वसहायता समूह की महिलाएं नपा द्वारा वितरित की गई किट में नजर आई और उन्होंने बढ-चढ़कर पौधों का रोपण किया। उपस्थित सभी स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ ही उपस्थितजनों को शपथ दिलाते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि पौधारोपण कार्य हमारे लिए एवं आने वाली भावी पीढ़ी के लिए बेहद आवश्यक है। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम एक साथ संकल्प ले कि हम सभी अपने घरों एवं

आसपास एक पौधे का रोपण अवश्य करें और उसकी देखभाल नवजात शिशु की भांति जब तक करें तब तक वह वृक्ष का आकार न ले। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि हमारी पृथ्वी, जिस पर हम रहते हैं, हमें शुद्ध हवा, पीने का पानी, उपजाऊ मिट्टी और जीवन के लिए आवश्यक हर चीज़ प्रदान करती है। पेड़-पौधे, नदियाँ, पहाड़, और सभी जीव-जंतु मिलकर एक सुंदर और संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र बनाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, मानवीय गतिविधियों के कारण यह संतुलन बिगड़ता जा रहा है। प्रदूषण, वनों की अंधाधुंध कटाई, नदियों का दूषित होना, और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएँ आज हमारे सामने खड़ी हैं।

ये समस्याएँ केवल पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और हमारे भविष्य को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रही हैं। इन सबसे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना हमारे उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी हो गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति को संवारने का शासन द्वारा जो पहल की गई है वह अपने आपमें अनुकरणीय पहल है। भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं। प्रकृति जीवन जीने के लिए किसी भी जीव को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है।

ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो हमारा जीवन भी प्रभावित होगा। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत जरूरी हो गया है। पौधारोपण अभियान में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, लेखापाल मनीष श्रीवास्तव, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, उपयंत्री अनिल धुर्वे, मोहम्मद इसरार, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार सहित नपा के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
