पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- Pushpa Senior Secondary School के विद्यार्थियों ने Simcha Island, Indore में मनाया रोमांच से भरा पिकनिक Pushpa Senior Secondary School द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक एवं मनोरंजक पिकनिक का आयोजन Simcha Island Adventure Park, Indore में किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोमांच और टीमवर्क का अनुभव देना था।

विद्यार्थियों ने पार्क में आयोजित विविध गतिविधियों जैसे ज़िपलाइन, बंजी जमपिंग , ट्रैम्पोलिन, गो-कार्ट राइड, जायंट स्विंग, स्नो पार्क , बोट राइडिंग, ग्रुप गेम्स तथा अनेक अन्य एडवेंचर गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों पलाश सेठी, सीमा बुंदेला, गूंजा दुबे एवं विलसन जैन ने पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मार्गदर्शन किया और सभी की सुरक्षा एवं अनुशासन का ध्यान रखा। पूरे दिन विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा देखने योग्य रही।

हँसी, संगीत और मस्ती के इस माहौल में सभी ने अविस्मरणीय यादें बनाईं। विद्यालय के प्राचार्य Melvin C. J. ने कहा, “ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और सामाजिक विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। अध्ययन के साथ मनोरंजन भी जीवन का आवश्यक भाग है।”
दिन भर के इस साहसिक और मनोरंजक अनुभव के बाद विद्यार्थी नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ विद्यालय लौटे।
यह पिकनिक सभी के लिए एक यादगार और शिक्षाप्रद अनुभव बन गई।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘उम्मीदों को समर्पित’ जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 170 बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने कराटे कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोच इनायत रहमान और उनकी टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर स्कूल के कोच श्री नंदकिशोर वर्मा सर ने भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।

विशेष बात यह रही कि नंदकिशोर सर के प्रशिक्षित चार प्रतिभाशाली छात्रों – मृदुल सेन, सक्षम वर्मा, अमन वर्मा, और सत्यम अटेरिया – ने इस चैम्पियनशिप में रेफरी की भूमिका निभाई। इन छात्रों को उनके सफल योगदान के लिए आधिकारिक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, और वे अब आधिकारिक रेफरी के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुके हैं। चैम्पियनशिप में काता और कुमिते दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आत्मरक्षा, शारीरिक फिटनेस, और युवाओं की उम्मीदों को एक मंच देना था। शाम को मुख्य अतिथि ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल द्वारा सम्मानित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top