
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में टीम यामनी ने रोमांचक मैच में टीम काव्या को छह विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन्स टीम में खेली संस्कृति गुप्ता ने शानदार 50 रन की अर्दशतकीय पारी खेली और मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण हरफनमौला खिलाड़ी खुशी यादव ने 13 रन और एक विकेट भी हासिल किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कलेक्टर बालागुरु के,

वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, नागेन्द्र व्यास, आयोजनकर्ता आदर्श राय, विकास सस्तया, मनोज दीक्षित मामा आदि ने किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम काव्या ने 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। इसमें आदर्श मेवाड़ा ने 18 रन और बिलाल दुलारे ने 38 रन की पारी खेली। इधर टीम यामनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशव, खुशी यादव, संस्कृति गुप्ता, अंश यादव ने एक-एक विकेट और अंश गावा-विरेन्द्र तात्या ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम काव्या ने पांच विकेट खोकर यह मैच 24 ओवर में छह विकेट से जीता।

इसमें संस्कृति गुप्ता ने 50 रन, अंश यादव ने 26 रन, अंश गावा ने 14 रन, खुशी यादव-वंश ने 13 रन बनाए थे। इधर टीम काव्या की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य अग्रवाल, लक्की प्रजापति ने दो-दो विकेट के अलावा एक विकेट यश दुबे ने हासिल किया। मैच के अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर बालागुरु के और समाजसेवी अखिलेश राय ने सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ता आदर्श राय और विकास सस्त्या को इसी तरह अन्य प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज के लिए आदर्श राय को 490 रन और 10 विकेट के अलावा उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए विकास सस्त्या को 318 रन बनाए जाने पर पुरस्कार दिया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार इछावर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम- 2013 एवं नालसा के विशेष साथी अभियान” के तहत कार्यशाला एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर्य ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है एवं इस अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि महिलाएं सुरक्षित रूप से अपने कार्यस्थल पर कार्य संपादित कर सकें।

उन्होंने महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों की सरल शब्दों में जानकारी दी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के माध्यम से नालसा द्वारा संचालित साथी अभियान के साथ नशा मुक्ति के संबंध में गठित डॉन इकाई, जागरूकता हेतु गठित जागृति इकाई एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने के लिए गठित संवाद इकाई की भी जानकारी दी। उन्होंने साथी अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद एवं निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर आधार कार्ड बनवाने एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में सभी से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और गलत कृत्यों के विरुद्ध आवाज उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने इस अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करते हुये यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न्यायालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जल्द से जल्द न्याय मिल सके एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री श्वेता रघुवंशी, इछावर जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती रितु भार्गव तहसीलदार, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलिंटियर्स, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, शिक्षकगण, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

➡️दिनांक 17 मई 2025 को पुलिस लाइन सीहोर में कंडम और अनुपयोगी सामान की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। ➡️इस नीलामी में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक शुक्ला की उपस्थिति में कंडम टायर ट्यूब, वाहन मरम्मत का लोहा और एल्युमिनियम पार्ट्स नीलाम किए गए। *नीलामी की मुख्य बातें:* 1. *नीलामी में भाग लेने वाले:* 44 लोग नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए। 2. *नीलाम की गई सामग्री:* – 856 किलोग्राम लोहा
– 13 किलोग्राम एल्युमिनियम
– 313 नग कंडम टायर ट्यूब
3. *शासन को प्राप्त राशि:* नीलामी से शासन को 1,37,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई।

*नीलामी प्रक्रिया की विशेषताएं:*
1. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक शुक्ला की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
2. नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई।
*नीलामी के लाभ:*
1. शासन को राजस्व की प्राप्ति हुई।
2. अनुपयोगी सामग्री का उचित उपयोग हुआ।
3. नीलामी प्रक्रिया से पुलिस विभाग को भी लाभ हुआ।
इस अवसर पर सूबेदार श्री अजय भिरे सहित 44 नीलामी धारक एवं अन्य स्टॉफ़ उपस्थित रहा ।

