
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय अदालत परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें नगरपालिका द्वारा कैंप लगाकर नगर के बकायादारों को पूर्व में नोटिस देकर निकाय की जलकर, संपत्ति कर, समेकितकर आदि की बकाया राशि वसूली गई। कैंप का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, अवनीश पिपलोदिया की उपस्थिति में किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा

लोक अदालत में निकाय की बकाया जलकर, संपत्तिकर जमा करने आए बकायादारों से आग्रह करते हुए कहा कि निकाय की बकाया राशि समय रहते जमा करावें, क्योंकि आपके द्वारा जमा की जाने वाली करों की राशि से ही नगर का विकास होता है, वहीं मूलभूत आवश्यकओं व सुविधाओं को उपलब्ध भी निकाय आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से ही कराती है। आप सभी प्रत्येक माह अपने नलकर एवं संपत्तिकर की राशि जमा करावें, ताकि आपके ऊपर भी भार न हो और आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से नगरपालिका और अधिक तेजी से नगर का विकास कर सकें।

नपा ने वसूली 7 लाख 42 हजार रूपये से अधिक की बकाया राशि – नपा की बकाया राशि वसूल करने के लिए जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नागरिकों से सोशल मीडिया के माध्यम से बकाया जमा करने की अपील की, वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा अपने अधिनस्थ अमले को साथ लेकर मुनादी के साथ-साथ नागरिकों से बकाया जमा करने हेतु द्वार-द्वार पहुंचकर आग्रह किया गया। सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा वार्डवार 5 सदस्यी टीम गठित की गई जिसमें एक-एक दल प्रभारी व

गठित टीम से सुचारू रूप से काम कराने के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किया गया। सीएमओ श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से नगर के बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर, दुकान किराया की लगभग 7 लाख 42 हजार 817 रूपये की बकाया राशि वसूली गई है। सीएमओ राजेश सक्सेना ने राजस्व अमले की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार निकाय को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे। वसूली कार्य में नपा की राजस्व टीम सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

updatenews 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गाय,गंगा,गीता एवं गायत्री हमारे देश में प्राचीन काल से ही सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक रहे हैं. गाय का दूध हमारे तन मन को पुष्ट करता है. गंगा हमारे तन को निर्मल करती है. गायत्री मंत्र सूर्य की उपासना का मंत्र है तथा गीता हमें सार्थक जीवन जीने की कला बताती है. जो गौ सेवा का व्रत लेकर प्रतिदिन भोजन से पहले गौ को गौ ग्रास अर्पण करता है तथा शांत और निरलोभ होकर गौ सेवा करता है. वह पुण्य का भागी होता है.

हमारे वैदिक शास्त्र हमें गौ सेवा के लिए प्रेरित करते है. उक्त परिचर्चा मां पार्वती धाम गौशाला के गौ सेवको ने स्वर्गीय मांगीलाल जी साहू की स्मृति में उनके परिवार द्वारा गौ सेवा के प्रकल्प के स्वरूप आहार भूसा दान के उपलक्ष्य में की. स्वर्गीय मांगीलाल जी साहू के पुत्रगण राजकुमार साहू एवं जीतेन्द्र साहू ने अपने पिता स्वर्गीय मांगीलाल साहू की स्मृति में मां पार्वती धाम गौशाला को भूसे हेतु ₹5100 की द्रव्य राशि भेंट की.

मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने साहू परिवार के प्रति कृतज्ञता करते हुए कहा कि मां पार्वती धाम गौशाला पिछले कई वर्षों से नगर एवं आसपास के दानदाताओं के सेवा संकल्प के परिणाम स्वरुप ही संचालित है. इस गौशाला में करीब 140 गोवंश की सेवा की जा रही है. इस अवसर पर स्वर्गीय मांगीलाल साहू के पुत्र जितेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव आदि मौजूद थे.

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की नव निर्वाचित कार्यकारणी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश परमार से मिली । नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी पंवार समाज के गौरवशाली अतीत की बुनियाद पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाजोत्थान और राष्ट्रसेवा के लिए समाज की भूमिका को मुखर करने हेतु संपर्क अभियान पर हैं । पूर्व नपाध्यक्ष तथा सीहोर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय महासभा के नव नियुक्त अध्यक्ष नन्द लाल चौधरी,उपाध्यक्ष खिलेंद्र टेंभरे,

महासचिव अर्पण बिसेन कोषाध्यक्ष दुलेन्द्र ठाकरे , भोपाल जोन अध्यक्ष गुरुवेश एडे एवम संरक्षक दुर्गा प्रसाद परमार आदि का साफे एवम फूल माला से स्वागत किया । इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि परमार पंवार समाज देश के कोने कोने में निवास करता है समाज बन्धु प्रगति शील कृषि कर्म में अग्रणी हैं । प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमें अपने आराध्य पुरुष वीर विक्रमादित्य राजा भोज , प्रतापी राजा जगदेव , राजा मूंज आदि से प्रेरणा लेकर अन्य धर्मावलम्बियों तथा सनातन समाज के प्रत्येक वर्ग का सम्मान करते हुए अपने संगठन को मजबूत करना है ।

श्री परमार ने कहा कि राजा भोज ने मालवांचल में अपने पराक्रम, कुशल शासन प्रबन्ध और सृजनशीलता से धर्म संरक्षण , साहित्य रचना और वास्तुकला को भरपूर प्रोत्साहन दिया था । हमे भी बदले परिवेश में समाज की प्रतिभाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते और बढ़ाते हुए पंवार समाज को आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से भी मजबूत करना होगा ।सभी पदाधिकारियों ने इन्ही विषयों पर श्री परमार से व्यापक चर्चा की । इस मौके पर समाज का नाम रोशन करने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के योगदान एवम उनका लाभ समाज को दिलाने पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह परमार , वीरेंद्र सिंह परमार , कृपालसिंह परमार तथा पल्लव प्रगति ने भी चर्चा में भाग लेते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी ।
