

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रकृति, मानव जीवनशैली, पर्वों व मानवीय मूल्यों का सही तालमेल समस्त दिशाओं में उन्नति व सफलता सुनिश्चित करता हैं। इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा. से. स्कूल, आष्टा में शुक्रवार को रक्षाबंधन महापर्व के उपलक्ष्य में ग्रीन डे और राखी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह पूर्वंक धूमधाम से किया गया। ग्रीन डे पर विद्यालय में प्रकृति के हरे रंग के अनुरूप आकर्षक साज-सज्जा की गई। जिससे छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता में वृद्धि हो। उपस्थित विद्यार्थियों व

शिक्षकों ने भी मुख्यतः हरे रंग व रंग बिरंगी ड्रेस में पहुँच कर हरियाली की थीम को जीवंत कर दिया। ग्रीन डे के साथ ही राखी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत भाई-बहनों ने रक्षाबंधन पर्व भी मनाया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मक प्रदर्शन कर आकर्षक राखियां बनाकर राखी की थाली को सुंदर तरीके से सजाया। भाई बहन के इस पवित्र रक्षाबंधन पर्व का महत्व दर्शाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में विद्यार्थी बहनों ने उपस्थित सहपाठी भाईयों को उनकी कलाई पर राखी बांधकर अपने पवित्र स्नेह को व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने पर्यावरण में वृक्षों का महत्व एवं

रक्षाबंधन पर्व पर उसकी उपयोगिता महत्व के बारे में सार्थक जानकारी दी एवं सभी विद्यार्थियों के सफल प्रयासों व शिक्षकों के सहयोग प्रशंसा की। उन्होंने के कहा कि इस तरह के आयोजन वर्तमान समय में अति आवश्यक है एवं यह सभी छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है। इस अवसर पर सभी ने वृक्षा रोपण करने का संकल्प भी लिया। इस शानदार आयोजन में अनेक विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। अंत में सभी को नंदकिशोर विश्वकर्मा सर द्वारा बधाई व धन्यवाद दिया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संपूर्ण प्रदेश में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर-घर तिरंगा फहराने एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में स्थानीय नगरपालिका में अभियान के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नपा के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को

एक-एक झंडा भी वितरित किया जिन्हें नपा कार्यालय की प्रत्येक शाखा के कक्षों में लगाया गया। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। श्री मेवाड़ा ने निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ

नागरिकों को हर घर स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाना है, ताकि अपना नगर तिरंगामय होने के साथ-साथ हर घर भी साफ एवं स्वच्छ हो, जिससे नगर सुंदर के साथ स्वच्छ भी नजर आए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद प्रजापति ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक निरंतर चलने वाले हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में पुरजोर प्रयास करें। नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में सहभागी बन सकें इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार करें।

इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, अतीक कुरैशी, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, लेखा अधिकारी यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, कमरूद्दीन खां, अरूणा सोनी, संतोष परमार, अर्जुन घेंघट, बाबूलाल जाटव, कृष्णमोहन जोशी, संजय शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, रोहित सोनी, आकाश मेवाड़ा, नरेन्द्र मालवीय आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।



