नगर के जैन समाज के लिये गौरव के क्षण- इन्दौर तथा उज्जैन में लहराया परचम

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मालव विभूषण तपस्वी संत परम पूज्य आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज एक महान विभूति थे जिनकी पुण्य पावन स्मृति में जैन श्वेताम्बर समाज की नवरत्न परिवार नामक सामाजिक संस्था का गठन किया गया था। जिसकी शाखायें देशभर में फैली हुई हैं और समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाती रहती है। इन सभी शाखाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन इन्दौर में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य नवरत्न सागर ही महाराज के ही सुशिष्य परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर म.सा. के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

जिसमें नवरत्न परिवार की आष्टा शाखा के अध्यक्ष अंकित वोहरा की प्रेरणा से प्रियांश सुराणा के नेतृत्व में नगरीय शाखा के पदाधिकारी रवि चतरमुथा, गौरव कोठारी, आदित्य बम, संयम सुराणा, अमन गांग, यश चतरमुथा एवं मनोयन वोहरा नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जब नवरत्न परिवार की सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट शाखा के नाम की घोषणा की गई तो सबकी खुशी का ठिकाना न रहा क्योंकि देशभर की शाखाओ के बीच अपने समाजसेवा के कार्यो के लिये आष्टा नगर की शाखा को प्रथम स्थान परम पूज्य गुरूदेव के आशीर्वाद के साथ मिला।

वही दूसरी ओर उज्जैन की सुराणा पैलेस होटल में अखिल भारतीय जैन कवि संगम का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें देशभर के जैन कवियों को प्रदेश अध्यक्ष कवि सुगनचंद जैन द्वारा आमंत्रित किया गया था और मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम उज्जैन की सभापति प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की बहन श्रीमती कलावती यादव, वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि हेमंत श्रीमाल एवं जैन कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रपाल जैन, उदयपुर उपस्थित रहें। आयोजन में देश भर के जैन कवियों को काव्यपाठ एवं सम्मान हेतु चुना गया था। इसमें श्वेताम्बर जैन समाज से कवि अतुल जैन सुराणा एवं दिगंबर जैन समाज के कवि के रूप में संजय जैन किला को चुना गया था

जिन्होनें नगर के जैन समाज का प्रतिनिधित्व करते हुये आयोजन में भाग लेकर कविता पाठ किया और नगर के नाम को देशभर के कवियो तक पहुंचाया। संजय जैन किला नें अपने मुक्तक को सुरीले कंठ में प्रस्तुत करते हुये समां बांध दिया वहीं कवि अतुल जैन सुराणा नें जब हिन्दी से हटकर उर्दू लहजे में अपनी गज़ल को प्रस्तुत करते हुये कहा कि ‘‘बना लिया है जबसे मुल्क को मज़हब, हम आरती में खुश हैं आज़ानो में खुश हैं।’’ तो सभी वाह-वाह कर उठे। आयोजन में दोनो कवियो का सम्मान किया गया।नवरत्न परिवार के युवाओं की और नगर के जैन कवियों की इस उपलब्धि पर श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पवन सुराणा एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद पोरवाल नें सभी को बधाई प्रेषित करते हुये हर्ष जताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top