दुकानो का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा पुलिस द्वारा 72 घंटे में नगर की 05 दुकानो का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक लोहे की राड व चोरी गया मसरूका किया बरामद, आरोपी पूर्व में चोरी के मामलों में हो चुका है गिरफ्तार।। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरण-
दिनांक 30.09.2025 को फरियादी नागेन्द्र यादव निवासी पुरानी एसबीआई बैंक के पास भैरूंदा नें रिपोर्ट किया कि उसकी नीलकण्ठ रोड पर स्थित आनलाईन ग्राहक सेवा केन्द्र की दूकान पर दिनांक 28,29/09/2025 के मध्य

रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी ऑनलाइन की दूकान की शटर, रघुवीर पंवार की कपड़े की दुकान, आकाश पंवार और रघुवीर यादव की मोबाइल की दुकान और चन्द्रशेखर की जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोडकर नगदी रुपया, कपड़े, मोबाइल ऐसेसीरीज आदि चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 539/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्द कर अनुसंधान मे लिया गया। की गयी कार्यवाही- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अज्ञात चोर द्वारा एक ही रात में कई दुकानों के ताले तोड़ने की

घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, निर्देशों के पालन मेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु दो विशेष टीमों का गठन किया गया थाl गठित टीमों द्वारा आरोपीगण की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की गईl घटना स्थल के आसपास और रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

जिसके परिणाम स्वरुप संदेही धर्मन्द्र उर्फ कृष्णा को चिन्हित कर उसकी पहचान स्थापित की गई और उसको हिरासत मेें लेकर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा घटना दिनांक की दरमियानी रात नीलकण्ठ रोड स्थित 05 दुकानों का ताला तोडकर उसके अन्दर से करीब 70 हजार रूपये नगदी, कपडे, मोबाईल एसीसीरिज पावर बैंक व एयरफोन चोरी करना बताया। चोरी किये पैसे मे से इन्दौर व आसपास घूमने व खाने पीने में खर्च करना बताया और शेष बचे 4500 रूपये नगदी, सर्ट पेंट, मोबाईल एसीसीरिज पावर बैंक, एयर फोन व घटना में इस्तेमाल लोहे की राड व चेहरा छुपाने मेें उपयोग किए गमछे को उसके निवास स्थान

ग्राम जाट मुहाई से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से वारंट प्राप्त होने पर जेल भिजवाया गया l
नाम पता आरोपी-
धर्मेंद्र नाथ उर्फ कृष्णा पिता राधेश्याम उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाट मोहाई थाना गोपालपुर
सराहनीय भूमिका–
उनि राजेश यादव, प्र.आर.धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर.लोकेश रघुवंशी, आर. रवीन्द्र और साइबर सेल सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
आर. प्रकाश, आर.आनन्द गुर्जर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top