युवक ने स्वयं को कमरे में बंद करके किया चाकू से गला काटने का प्रयास- डायल-112/100 स्टाफ ने जेसीबी की सहायता से कमरे का गेट तोड़कर बाहर निकाला और उपचार हेतु बुदनी अस्पताल में भर्ती करवाया

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सीहोर के थाना बुदनी क्षेत्र में अवसादग्रस्त युवक ने स्वयं को कमरे में बंद करके किया चाकू से गला काटने का प्रयास, डायल-112/100 स्टाफ ने जेसीबी की सहायता से कमरे का गेट तोड़कर बाहर निकाला और उपचार हेतु बुदनी अस्पताल में भर्ती करवाया। सीहोर के थाना बुदनी क्षेत्र में गोकुल धाम कॉलोनी में एक युवक ने स्वयं को कमरे में बंद करके चाकू से गला काटने की कोशिश कर रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 05-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुदनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रोहित चौहान एवं पायलेट नवीन्द्र दायमा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से एक युवक स्वयं को कमरे में बंद करके चाकू से गला काटने की कोशिश कर रहा है। जिससे युवक का खून निकल रहा था। डायल-112/100 स्टाफ ने थाना प्रभारी महोदय को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुँचे और युवक को समझाने की कोशिश की गयी। युवक दरवाजा नहीं खोल रहा था। डायल-112/100 स्टाफ ने थाना प्रभारी महोदय के निर्देश पर जेसीबी की मदद से कमरे का गेट तोड़कर घायल युवक को बाहर निकाला और एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बुदनी अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ पीड़ित युवक का उपचार किया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना आष्टा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा नाबालिग बालिका को राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा जिले से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता अर्जित की है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को लंबित अपहरण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर संवेदनशीलता एवं

त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनिता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत बालिका को अपराध क्रमांक 208/23, धारा 363 भादवि के प्रकरण में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दस्तयाब किया गया तथा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। दस्तयाबी में सम्मिलित पुलिस टीम- निरीक्षक गिरीश दुबे, उप निरीक्षक अविनाश भोपले,आरक्षक शिवराज चंद्रवंशी,आरक्षक विनोद परमार,महिला आरक्षक हंसा परमार।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 02.05.2025 को फरियादी इरशाद पिता इकबाल कुरैशी उम्र 25 साल निवासी मुकरी मोहल्ला गंज सीहोर रिपोर्ट किया कि नर्सरी मस्जिद पुराना बस स्टैंड पर मे व रिसालत पिता बशारत कुरैशी रियासत भाई के घर के सामने 3:30 करीब ऑटो लेकर खड़े थे तभी वहीं पर अमन पिता पप्पू खान आया तो भी रिसालत उससे अपने उधारी के पैसे मांगने लगा तो अमन ने पैसे देने से मना कर दिया वह गाली गुप्ता कर वहां से चला गया

कुछ समय बाद 4:00 बजे करीब अमन पिता पप्पू का अपने भाई बाबू पिता पप्पू खान निवासी लाल मस्जिद के पास सीहोर के साथ आया और दोनों रिसालत कुरैशी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे रिसालत ने इन्हें गाली देने से मना किया तो बाबू खान रिसालत के साथ जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तभी अमन खान ने अपनी कमर में से एक देशी कट्टा निकाल कर रिसालत जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी जो रिसालत के दाहिने तरफ पसली पर लगी तथा

यह दोनों वहां से भाग गए फरियादी की रिपोर्ट 340/25 धारा 109,296, 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – दिनांक 4.05.25 को मुखबिर सूचना पर आरोपी अमान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस का खाली खोखा जप्त किया गया आरोपी से उक्त देसी कट्टे के संबंध में पूछताछ की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अन्य एक फरार आरोपी बाबू खान की तलाश की जा रही है

नाम पता आरोपी- अमान खान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर *जप्त शुदा माल मशरुका एक देशी कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि राजेंद्र ऊईके, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा,आरक्षक विवेक दागी, महिला आरक्षक सोनम मिश्रा विशेष भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का विवरण- दिनाक 15.02.2025 फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की उसकी पुत्री उम्र 17 साल 10 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर ले गया । जिसकी हर जगह तलाश किया कोई जानकारी नही मिली फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 46/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. पजीबद्ध किया गया। पुलिस कार्यवाही- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये

नाबालिग बालिका को त्वरित दस्तयाब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एस.डी.ओ.पी. रवि शर्मा से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान द्वारा अपहर्ता व संदेही की तलाश हेतु टीम गठित की गई गयी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से अपहर्ता को सकुशल दस्तयाब किया गया। सराहनीय भूमिका- निरी. दिनेश सिंह चौहान, सउनि रंजीत सिंह, प्र.आर.569 सचिन जाट,प्र.आऱ. 88 नरेन्द्र चौरे, आर.702 दिनेश गठोले आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 08/01/2023 को ग्राम कुरली निवासी फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग भांजी के घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर थाना सिद्दीकगंज में अप.क्र. 05/2023 धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एसडीओपी श्री आकाश अमलकर व थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में टीम द्वारा सायबर सेल सीहोर की मदद से बालिका को देवास क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। टीम का सराहनीय योगदान- निरीक्षक राजू सिंह बघेल, उनि सूरज परिहार, सउनि लोकेश नेवारे, आरक्षक राकेश डावर, सै. संतोष वर्मा एवं सायबर सेल सीहोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!