पानी चोरी करने वालों पर नपा ने की कार्यवाही, 5 विद्युत जल मोटर की जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा लगातार टीएल बैठकों में अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए जा रहे निर्देशों पर अमल करते हुए समूचे नगर में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति हो सकें इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में पार्वती नदी में संग्रहित जल को चोरी होने से रोकने के लिए सर्चिंग दल गठित किया गया है जो प्रतिदिन नदी किनारे की सर्चिंग कर अवैध रूप से विद्युत जल मोटर डालकर नदी में

संग्रहित पानी की चोरी करने वाले ग्रामीणजनों पर नकैल कसी जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न नही हो इसके लिए निकाय की टीम दिन और रात दोनों समय नदी किनारे बसे ग्रामों तक जाकर सर्चिंग कार्य कर रही है। विगत एक सप्ताह पूर्व से प्रारंभ हुए इस कार्य में लगभग 5 विद्युत जल मोटर जप्त की जा चुकी है। श्री प्रजापति ने बताया कि सर्चिंग कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा। सीएमओ श्री प्रजापति ने नदी किनारे बसे ग्रामीणजनों से अपील की है

कि पार्वती नदी में संग्रहित जल नगरवासियों की प्यास बुझाने के लिए भंडारित है, अवैध रूप से विद्युत जल मोटर डालकर पानी की चोरी नही करें। कोई भी ग्रामीणजन अगर अवैध रूप से पानी की चोरी करते पाया जाता है तो विद्युत जल मोटर जप्त की जाएगी और संबंधित ग्रामीण पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका द्वारा गठित दल में कैलाश बागवान, रमेश यादव, राकेश बागवान, अजय नाथ, कपिल वर्मा, श्याम यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 मोटर जप्त की जा चुकी है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विवरण- थाना भैरूंदा में आज दिनांक 20/11/2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं को संपूर्ण प्रदेश में चल रहे इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला अपराध के संबंध में बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया व अपराध पंजीबद्ध कराने संबंधी प्रक्रिया एवं उनमे होने वाली सजा के बारे में जानकारी दी। बालिकाओं के अपहरण होने पूर्व व उनकी दस्त्याबी उपरांत होने वाली गतिविधियों एवं बच्चियों को भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी।

केस स्टडी के माध्यम से बच्चियों को महिला अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया एवं वह किस तरह से इन अपराधों से अपना बचाव कर सकती हैं इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। बालिकाओं को वर्तमान में चल रहे सोशल नेटवर्किंग साइट से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090 नंबर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निरीक्षक घनश्याम दांगी, उप निरी पूजा सिंह राजपूत,आरक्षक रविंद्र व अन्य थाना स्टाफ एवं विद्यालय से प्राचार्य श्रीमति साशीता तोप्पो, श्रीमती संगीता सेन, शिक्षक बलवंत सिंह राजपूत शिक्षक अजय कुमार दुबे, श्रीमती रेवा पवार एवं अन्य शिक्षकगण सहित लगभग 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top