updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो तथा वे भविष्य में किसी भी पद के कर्तव्य पालन में श्रेष्ठ सिद्ध हो सकें। इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालयों में स्टूडेण्ड केबिनेट का गठन किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत मार्टिनेट विद्यालय, अलीपुर आष्टा में आज सीनियर और जूनियर केबिनेट के गठन के लिये वोटिंग सम्पन्न की गई। सीनियर केबिनेट के गठन के लिये कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने हेड बाॅय, हेड गर्ल सहित अन्य पदो के लिये अपने वोट का प्रयोग किया जबकि जूनियर केबिनेट के गठन के लिये कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों नें अपने वोट का प्रयोग किया। साथ ही शिक्षिक-शिक्षिकाओं द्वारा भी वोटिंग की गई।

विद्यालय के मैनेजर विनीत कुमार त्रिवेदी नें सभी विद्यार्थियों को सही प्रत्याशी को वोट देने का महत्व समझाया वहीं वोटिंग बूथ अधिकारी के रूप में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, अकेडमिक इंचार्ज अतुल सुराणा एवं शिखा तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर कुशल भूतिया तैनात रहे और निष्पक्ष रहते हुये वोटिंग प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया ताकि एक सुदृढ़ स्टूडेण्ट केबिनेट का गठन किया जा सके। वोटो की गिनती करके शीघ्र ही परिणाम घोषित किये जायेंगे और चुने गये विद्यार्थी पदाधिकारियों का शपथ समारोह आयोजित कर उन्हें उनके पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जायेगी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में गुरुवार को उच्चशिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान करते हुए अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम का फॉर्म मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र सूर्यवंशी ने स्वागत भाषण देते हुए गुरु महिमा पर प्रकाश डाला और गुरु पूर्णिमा पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम के अतिथि शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य गणेश कुमार माथुर व शास्त्री विद्या मंदिर के प्राचार्य प्रेमनारायण शर्मा थे थे, श्री जी के माथुर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन्होंने माता-पिता को प्रथम गुरु बताया और उनकी सेवा करने की प्रेरणा दी सभी विद्यार्थियों को अपने गुरुओं का सम्मान करने और उनसे प्राप्त ज्ञान का सही उपयोग करने के लिए मार्गदर्शित किया। अतिथि द्वेय श्रीप्रेमनारायण शर्मा ने कहा कि प्रकृति वह देश की सेवा करने वाले सैनिक भी हमारे गुरु के समान है हमें उनका सम्मान करना चाहिए “यह उत्सव हमें हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाता है। गुरु के प्रति सम्मान और श्रद्धा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दीपेश पाठक ने इस उत्सव की पूरी रूपरेखा तैयार की और इसके सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।“ गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर राज्य स्तरीय सीधे प्रसारण को भी सभी स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थियों ने देखा। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने गुरुओं को पुष्प अर्पित कर और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन समारोह में, डॉ रचना श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर दीपेश पाठक ने किया इस अवसर पर आदि विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ, तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना व रिपोर्ट- दिनांक 08.07.2025 को जरिये विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बाहर से कुछ लोग आकर ग्राम तीनधार बिलकिसगंज के आसपास जुआ खेल रहे हैं । प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय सीहोर जिला सीहोर सुश्री पूजा शर्मा को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए,

तथा थाना स्तर पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय उप निरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 674 सुनील वर्मा, प्रधान आरक्षक 644 योगेश जाटव, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 45 अंकित वर्मा, आरक्षक 831 सचिन इनवाती की टीम बनाई गई टीम द्वारा तीन धार बिलकिसगंज में स्थित तीन धार के पास स्थित कालोनी के निर्माणधीन सूने मकान में दबिश दे कर पांच आरोपियो क्रमशः 01.अनिल राजपूत पिता करण सिंह निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी सीहोर, 02. मुकेश मेवाडा पिता छतर सिंह निवासी फ्रीगंज बिलकिसगंज, 03.शुभम राठौड़ पिता

सुनील निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर, 04.संतोष यादव पिता कैलाश चंद निवासी बड़ी ग्वाल टोली गंज सीहोर, 05. संतोष यादव पिता शंकर लाल निवासी बड़ी ग्वालटोली गंज सीहोर, को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके पास से कुल 24800 रुपए नगदी वह 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, प्रधान आरक्षक 674 सुनील वर्मा, प्रधान आरक्षक 644 योगेश जाटव, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 45 अंकित वर्मा, आरक्षक 831 सचिन इनवाती का विशेष योगदान रहा।



