पटाखे फोड़ने वाली बुलेट पर ₹12,000/- का जुर्माना- विगत एक माह में चौथी मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 10.07.2025 को एक बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी 37 जेडसी 0591) को जप्त किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर (पटाखे जैसी आवाज करने वाला साइलेंसर) लगाया गया था, जिससे शहर में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था और आमजन में भय एवं अशांति की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। वाहन का चालक नाबालिग पाया गया। इस कारण मोटरसाइकिल स्वामी राजेन्द्र सिंह निवासी अंजनी नगर,

आष्टा के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी श्री गिरीश दुबे के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत मोटरसाइकिल को जप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 23.07.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा वाहन स्वामी पर ₹12,000/- का जुर्माना आरोपित कर वसूल किया गया। गौरतलब है कि विगत एक माह में थाना आष्टा द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगी कुल 04 बुलेट मोटरसाइकिलों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई की गई है, जो निरंतर जारी है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नगबजनी/चोरी की वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मसरुका बरामद किया। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05/02/25 को हनुमान मंदिर ग्राम चांदबड जागीर से हनुमान प्रतिमा का चांदी का मुक्ट चोरी हुआ। दिनांक 17/05/25 को ग्राम जुगराजपुरा निवासी हिर्देश मीणा पिता जयराम मीणा के मकान का ताला तोड कर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी हुए । दिनांक 3/06/25 ग्राम जुगराजपुरा में हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी हुआ एवं दिनांक 03/07/25 को ग्राम शंकरपुरा से अज्ञात चोर घर में घुस कर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गया।

उक्त चोरी की घटना की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत के निर्देशन एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर रमन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अनुसंधान में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुये तकनीकी सहायता मुखबिर तंत्र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संजय बिजोरी निवासी थाना बैरसिया को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी का मसरुका बरामद किया ।

पूछताछ में सामने आया की चोरी करने के पूर्व आरोपी गाँव में घूम फिर कर आने जाने वाले रास्तों की रेकी करता था । रात में चोरी की बारदात को अंजाम देता था।
सराहनीय योगदानः- थाना अहमदपुर जिला सीहोर – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर निरीक्षक रमन सिंह ठाकुर उनि पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सउनि पर्वत सिंह मीणा, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर. 597 राजेश मालवीय, आर. 694 वीरेन्द्र, आर. 264 अभिषेक, आर. 737 सत्य नारायण सैनिक 360 तैजसिंह, सैनिक 251 ज्ञानसिंह, सैनिक 390 राहुल देवडा, सैनिक 184 कुमेर सिंह का सराहनीय काम रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top