
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन आष्टा द्वारा सिविल अस्पताल में पहुंच कर कुपोषित बच्चा वार्ड में उपस्थिति मात्र शक्तियों को नन्हे नन्हे बच्चों को दूध एवं पानी पिलाने के लिए बोतलों का वितरण किया गया। संगठन की जिला महामंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना विनीत सींगी ने बताया कि आज संगठन की सभी सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध एवं पानी पीने की बोतल उनकी माता को दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, उर्मिला गुप्ता, रानी सोनी ज्योति सोनी रानी मुंदड़ा पार्वती सोनी कविता कामरीया अनीता पोरवाल मोनिका धरवां प्रीति धरवां पिंकी पोरवाल श्वेता सोनी आदि संगठन की सभी सदस्य उपस्थित रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के कायाकल्प, एनक्यूएएस, मुस्कान एवं लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को मप्र सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा अधिकारियों को सम्मानित किया गया । लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया सीहोर और सीहोर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रदेश में सम्मानित किया गया । सीहोर जिले के अमलाहा पीएचसी को प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने के लिए कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया।

इसी प्रकार सीहोर जिले के ही दौराहा सीएचसी को प्रथम रनर-अप के रूप में कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया। एनक्यूएएस में टॉप 10 जिला चिकित्सालयों में सीहोर जिला चिकित्सालय को सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले की 12 स्वास्थ्य संस्थाओं को सम्मानित किया, जिनमें सीहोर जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी दोराहा, जावर, बिलकिसगंज, रेहटी, बुधनी, पीएचसी अमलाहा, दिवाडिया, चकल्दी, कोठरी और एसएचसी खारी शामिल हैं। उत्कृष्ट कार्यो,लक्ष्य प्राप्ति पर सम्मानित होने पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जो लोग निरक्षर हैं, उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसलिए ऐसे लोगों को शिक्षित करने में मदद करनी चाहिए, जो शिक्षित नहीं हैं। लोग पढ़-लिख लेते हैं तो उन्हें हर जगह मान-सम्मान मिलता है। अगर हम समर्थ हैं तो ऐसे काम करें, जिनकी वजह से लोग की अज्ञानता दूर हो जाए। अंधकार कोई पदार्थ नहीं होता अंधकार प्रकाश का अभाव रहता है और जब प्रकाश आता है तो अंधकार दूर हो जाता है। भगवान शिव की भक्ति करों और जीवन में सहयोग की भावना प्रबल करों उक्त

विचार जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम में जारी जरूरतमंदों की सेवा कार्य के क्रम को आगे बढ़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को यहां पर मौजूद जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री का वितरण किया। धाम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति के द्वारा निशुल्क रूप से भोजन, पेयजल सहित अन्य की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा अन्य सेवा के कार्य भी नियमित रूप से चलते है। मंगलवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को पंडित श्री मिश्रा ने शिक्षा सामग्री प्रदान की और अपने संदेश में कहाकि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है।

हमें जरूरतमंदों को शिक्षा में सहयोग करने के लिए हर संभव सहयोग करना चाहिए। अगर सुख-शांति पाना चाहते हैं तो अच्छी सोच, अच्छी भावना- मंगलवार को सुबह पंडित श्री मिश्रा ने भोजन शाला में प्रसादी का वितरण भी किया और सुबह ग्यारह बजे अपने प्रवचन के दौरान कहाकि जो लोग दूसरों के लिए गलत सोचते हैं, जलन की भावना रखते हैं और दूसरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, उन लोगों को कभी भी सुख-शांति नहीं मिल पाती है। अगर सुख-शांति पाना चाहते हैं तो अच्छी सोच, अच्छी भावना और अच्छे विचार, ये तीन बातें हमारे लिए बहुत जरूरी हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती पूर्णतः डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पहली बार पारदर्शी शासन प्रणाली की भावना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस प्रक्रिया में इच्छुक महिलाएं MP Online के चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकेंगी। आवेदनकर्ता अपने दस्तावेज भी इसी पोर्टल पर अपलोड करेंगे तथा

चयन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन एवं योग्यता आधारित होगी। इस पहल से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की योग्य महिलाओं को समान अवसर मिलेगा और चयन में किसी प्रकार की भेदभाव या अपारदर्शिता नहीं होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे 4 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है। इस बार विभागीय कार्यालयों में ऑफलाइन या व्यक्तिगत रूप से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी और अभिनव पहल की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं, जिससे योग्य एवं इच्छुक महिलाएं निर्धारित समय-सीमा में आवेदन कर सकते है।

