भगवान जगन्नाथ जी मौसी के घर से स्वधाम लोटे, गाजे बाजे के साथ भगवान जी आनन्द धाम से स्वधाम पहुचें

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है । सात दिनों के विश्राम के बाद आज भगवान जगन्नाथ जी अपने स्वधाम पहुचे । पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे थे,आज वे स्वधाम पहुचे । भगवान के पधारने पर संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया था,जिसका आज समापन हुआ ।

आज कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने कथा के माध्यम से सुदामा चरित्र का वर्णन कर बताया की मित्रता कैसी होना चाहिए, कैसी मित्रता निभाना चाहिये,मित्र कैसे होना चाहिए । राजा परीक्षित का मोक्ष 7 दिन में कैसे हुआ उसका विस्तार से वर्णन किया गया । मनुष्य को कैसे रहना चाहिए, सूर्योदय के पहले उठना चाहिए सूर्य भगवान को जल देना चाहिए प्रतिदिन भजन 20 मिनट करना चाहिए को लेकर विस्तार से बताया गया । आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से आज 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे कथा हुई जिसका आज समापन हुआ । पंडित भवानी शंकर शर्मा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया ।आज सातवें दिन भागवत कथा में पार्षद लता कल्लु मुकाती, श्याम शर्मा सलील, प्रेम नारायण शर्मा ,

दुर्गेश पाठक पुजारी जगदीश मंदिर, जुगल किशोर मालवीय अध्यक्ष जगदीश मंदिर,जीतमल बागवान, जगदीश पाटीदार, पं0 किशोर तिवारी,आनंद शर्मा,अनुराग शर्मा, दीपक सेन,क्षमा शर्मा,गोपाल ताम्रकार,प्रीति कमलेश ताम्रकार, राधेश्याम नायक, राधा महेंद्र शर्मा उमेश निधि ताम्रकार ,रमा गजेंद्र शर्मा, शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह ठाकुर, पंडित भवानी शंकर शर्मा , शीला कन्हैया लाल शर्मा बृजेंद्र बाबू शर्मा उमा चंद्रशेखर शर्मा, मुन मुन, गोपाल सोनी, बृजमोहन सोनी, दीपेश गोतम ,, रानू मृत्युंजय शर्मा , मधुराज मालीक चद्रेश ज्ञानेंद्र मुदगल, हेमराज कुशवाहा, मुचकन्द राज मुद्गल रुद्राक्षी मुद्गल सनातन देव शर्मा,धाता शर्मा सहित सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया गया। पं भवानी प्रसाद शर्मा ने सभी पत्रकारों का भी सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री गुरु पूर्णिमा अर्मत महोत्सव :– बड़े हर्ष का विषय है कि :–श्री ब्रह्मनंद जन सेवा संघ, के तत्वावधान में,एवं परम श्रृद्धेय सतगुरु कृष्णा माँ के पावन सानिध्य में दिनांक 6 जुलाई से, माँ कृष्णा धाम मालीपुरा आष्टा पर पंच दिवसीय श्री गुरु पूर्णिमा अर्मत महोत्सव शूरू होने जा रहा है! यह महोत्सव 10 जुलाई तक चलेगा! महोत्सव में प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक परम श्रृद्धेय सतगुरु कृष्णा माँ के पावन सानिध्य में सत्संग एवं

सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, योग साधना शिविर का आयोजन रहेगा! परम पूज्य माँ कृष्णा जी के जन्मदिवस पर 9 जुलाई को आष्टा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी! महोत्सव में देश के कोने कोने से हजारों गुरु भक्त अपनी अपार श्रृद्धा और भक्ति के साथ आश्रम पर उपस्थित होकर अपने गुरु की वाणी को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक करेंगे! अत: सभी क्षेत्र वासी धर्मप्रेमी बंधुओ से अनुरोध है कि आप सभी अपने ईष्ट मित्रों एवं परिवार के साथ, थोड़ा सा समय निकाल कर सत्संग में पधारे एवं अपने मानव जीवन को सार्थक करें

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार से होने वाले भव्य महोत्सव को लेकर कथा स्थल के भव्य परिसर में डोम लगाए जा रहे है। अब तक करीब 10 से अधिक पंडाल लगाए गए है। वहीं प्रशासन और समिति ने वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य रूप से छह दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत शनिवार से पांच दिवसीय कथा और उसके पश्चात गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को छत्तीसगढ़ शिव महापुराण से लौटे पंडित श्री मिश्रा ने समिति के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और यहां पर आने वाले वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था का जायजा लिया। कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस महोत्सव में 5 जुलाई से 9 जुलाई तक कथा होगी और 10 जुलाई को गुरु दीक्षा महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं कथा का श्रवण करेंगें और इसके अलावा महोत्सव का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और

अन्य माध्यम से आन लाइन किया जाएगा। इसके लिए धाम में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी भोजनशालाओं में से एक आधुनिक भोजन शाला के पास यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशुल्क रूप से प्रसादी ग्रहण करते है। इसके अलावा कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वाटर प्रूफ पंडाल आदि का निर्माण किया जा रहा है। इधर कलेक्टर ने भी ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं कथा की तैयारियों के संबंध सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, भोजनशाला, पंडाल, आगमन, निर्गमन, बिजली व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें और अपने अनुभाग एवं जनपदों में सतत संपर्क बनाए रखें। कहीं भी अतिवर्षा य जलभराव की सूचना मिलने पर तत्काल राहत एवं बचाव की कार्यवाही करें। इधर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा ने गुरुवार को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!