टीम संडे का सुकून द्वारा पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल- प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए टीम ने बनाया निशुल्क बर्तन बैंक

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर में निरंतर सामाज सेवा का कार्य करने वाली टीम संडे का सुकून ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। टीम द्वारा एक हजार स्टील की थालियां, चम्मच एवं गिलास सहित डेढ़ लाख रूपये एकत्रित कर बर्तन बैंक बनाया गया हैं, इस बर्तन बैंक से कार्यक्रमों के दौरान इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क बर्तन प्रदान किए जाएंगे, ताकि कार्यक्रमों में डिस्पोजल और प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके। इस पहल के माध्यम से प्लास्टिक डिस्पोजल उत्पादों का उपयोग कम करके पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।

कोई भी व्यक्ति अपने या अपने परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के अवसरों पर यदि प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहता है, तो वह टीम संडे का सुकून से संपर्क कर इस सुविधा का निशुल्क लाभ उठा सकता है। इससे पर्यावरण की रक्षा होगी। इसके लिए टीम के सदस्य श्री अजय राठौर से मोबाइल नंबर 8319971833 पर संपर्क कर निशुल्क बर्तन बैंक से बर्तन प्राप्त किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन, गौमाता को नियमित गौ ग्रास, चलित शीतल जल प्याऊ और निशुल्क शव वाहन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!