विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड आष्टा द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 14/08/2025 को मानस भवन आष्टा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी जी द्वारा संघठन की पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रांत समरसता प्रमुख राजेंद्र जी टांक द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस की जानकारी दी गई

बजरंग दल जिला अध्यक्ष रेवा शंकर जी जाट द्वारा संघठन के विस्तार इकाई स्तर तक करना है एवं आगामी कार्यक्रम स्थापना दिवस प्रत्येक इकाई तक मनाया जाए। जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश जी ठाकुर द्वारा दायित्व व आयामों की जानकारी दी गई । एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रखंड नगर खंड इकाई तक के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा के ग्राम खड़ी हाट में भारतीय हिंदू संस्कृति अनुसार ग्रामीण परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम की महिलाओं द्वारा लकड़ी की तीज बनाकर उनेह सुंदर कपड़े पहनाकर सजाया गया । परंपरागत रूप से उसकी पूजा की गई । चली आ रही परम्परा एवं मान्यता अनुसार उसको घर-घर ले जाया गया । हर घर पर विधि विधान से पूजा की गई तथा चतुर्थी के दिन ग्राम में तीज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा अपने सिर पर 20 से 25 किलो वजनी

तीज को रखकर पहले तो चौक चौराहों पर पारंपरिक नृत्य किया गया । इसके बाद तीज दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दौड़ में जो प्रतिभागी महिला सबसे आगे निकलती है उसे पुरस्कार स्वरूप भेंट दी जाकर सम्मानित किया गया । इस वर्ष ग्राम में सात प्रतिभागी समूह द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती,ललता यादव ,सुपुत्री हेमराज यादव एवं द्वितीय स्थान राजू भाई चन्दर सिंह खाती द्वारा हासिल किया गया । जिसे ग्राम के सरपंच मनोहर सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बाबूलाल वर्मा, रंजीत सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13 जुलाई 2025 को फरियादी रितेश विश्वकर्मा पिता श्री ताकत सिंह विश्वकर्मा निवासी इंग्लिश पूरा थाना कोतवाली जिला सीहोर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 510\25 धारा 331 (1),305 (a) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीहोर श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अभिनंदन शर्मा के मार्गदर्शन में

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी गए लैपटॉप की पताराशि हेतु लगाया । जिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष के आधार पर संदिग्ध से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाया गया जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया जिनके कब्जे से चोरी गया लैपटॉप बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम 1. संस्कार उर्फ़ चिंटू अग्रवाल पिता सोहनलाल अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी उमराव पटेल का बगीचा थाना कोतवाली जिला सीहोर 2. स्वयं पिता

हरि सिंह सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम मेंमदाखेड़ी थाना आष्टा जिला सीहोर जिनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया लैपटॉप एचपी कंपनी का कीमती करीब ₹25000 का बरामद किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक रविंद्र यादव, प्रधान आक्षकरामबाबू वर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज वर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, प्रधानारक्षक कपिल कुशवाहा, आरक्षक जितेंद्र परमार,आरक्षक अमन दुबे, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक भगवान सिंह यादव, महिला आरक्षक रिंकी हलदार आदि। विशेष सहयोग- प्रधान आर.729 महेंद्र मेवाड़ा थाना आष्टा।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत अनुभाग आष्टा के थाना आष्टा, पार्वती, जावर एवं सिद्दीकगंज द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विशाल तिरंगा रैली का आयोजन कलेक्टर सीहोर श्री बालागूरू तथा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में किया गया। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं स्वतंत्रता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना रहा।

अनुभाग आष्टा में पुलिस बल, गणमान्य नागरिक, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण की सहभागिता से कस्बा आष्टा में विशाल तिरंगा रैली का शुभारंभ सी.एम. राइज स्कूल आष्टा से किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों—बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर बुधवारा, शास्त्री कॉलोनी से होते हुए मुकाती पेट्रोल पंप तक संपन्न हुई। समापन अवसर पर सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

यह गौरवमयी आयोजन अनुविभाग के सभी अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा, राजस्व अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना आष्टा एवं पार्वती के प्रभारी, साथ ही थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज के थाना प्रभारियों द्वारा उनके-अपने थाना क्षेत्रों में रैली का सफल आयोजन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर जिला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विवरण- दिनांक 12.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर रोड स्थित ग्रीन गार्डन के सामने काम्पलेक्स के अंदर गैरेज में कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे। की गयी कार्यवाही- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जुआ, सट्टा सहित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया हैं निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा गठित की गई एवं सूचना पर

मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई जहां मौके पर 08 व्यक्ति ताश के पत्तो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिले जिनके नाम क्रमशः 01. ऋषभ पिता मोहलाल बैरागी उम्र 36 साल निवासी अतरालिया , 02. विनोद राठौर पिता कैलाश राठौर उम्र 40 साल निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, 03. रामविलाश पिता जगदीश पवांर उम्र 37 साल निवासी बोरखेडा, 04. शाहरुख पिता सईद खां उम्र 30 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा, 05. कुमेर सिंह पिता शंकरलाल पवांर उम्र 37 साल निवासी रुजनखेडी , 06. लक्ष्मण पिता

कैलाश यदुवंशी उम्र 34 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा , 07.आरिफ पिता सत्तार खां उम्र 38 साल निवासी भैरुंदा 08. सलमान खां पिता रज्जाक खां उम्र 32 साल निवासी सीहोर नाका भैरुंदा है । उक्त आरोपीगणो के कब्जे फड़ एवं पास से 15,700/- रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते एवं पांच मोटर साईकिल जप्त की गई। एवं आरोपीगणो के विरूद्द जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय भूमिका- सउनि रामकृष्ण गौर, प्र.आर. दिनेश जाट, प्र.आर. राममनोहर यादव, आर.आनन्द, आर.प्रकाश, आर.नीलेश, आर.विश्वास, आर.सचिन, आर.रविन्द्र, आर.सतेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top