जिले के सभी जनपदों में रोजगार शिविरों का आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर जिले के सभी जनपदों में 17 से 22 अप्रैल तक प्रात: 10:30 से शाम 04 बजे तक रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार शिविरों में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, कैश ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को जनपद पंचायत बुधनी में रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 21 अप्रैल को जनपद पंचायत इछावर, 22 अप्रैल को जनपद पंचायत भैरूंदा में प्रात: 10:30 से शाम 04 बजे तक रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार शिविरों में 18 से 45 वर्ष के 10 वी पास/फेल आवेदक उपस्थित हो सकते हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, पोस्टर बैनर, ग्राम सभाएं, कलश यात्राएं सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अभियान के तहत जिले के अनेक ग्रामों में कूप मरम्मत, तालाब जीर्णोद्धार, डैम की साफ-सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं

संवर्धन से संबंधित खेत, तालाब, अमृत सरोवर, परकोलेशन टैंक, डगवेल, तालाब जीर्णोद्धार, जनभागीदारी के कार्य, कूप एवं बाउंड्री मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करना है। इसके साथ ही जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर जारी 85 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के अलावा जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय अभ्यास मैचों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को खेले गए मैच में सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर ब्लू को 2-1 से हराया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज अहिरवार, विपिन पवार, आनंद उपाध्याय आदि ने यहां पर इच्छुक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

गुरुवार की शाम को खेले गए ब्लाक स्तरीय फुटबाल मैच में सीहोर चिल्ड्रन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से अथर्व-अराफात ने एक-एक गोल किया। वहीं सीहोर ब्लू की ओर से एक मात्र गोल अग्रिम ने किया। इसके अलावा बुधवार को सीहोर बाइज और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मैच खेला गया। इसमें सीहोर बाइज ने एक गोल से सीहोर चिल्ड्रन को हराया। इस मैच में सीहोर बाइज की ओर से अंश ने एक गोल किया था। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को सीहोर बाइज और सीहोर ब्लू के मध्य शाम को पांच बजे किया जाएगा। एसोसिएशन के द्वारा शाम चार बजे से प्रशिक्षण आरंभ हो जाता है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन द्वारा प्रति गुरुवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत जिले में संचालित सभी गतिविधियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखंडवार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्यान्न उठाव, मोबाइल एप के माध्यम से शालाओं का निरीक्षण, “पोषण पखवाडा” अभियान तथा जिले में शाला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार संबंधी कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों

को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में खाद्यान्न उठाव में समस्या आ रही है उनका त्वरित निराकरण करें। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सीहोर विकासखंड के ग्राम पाडली स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती अर्पणा लवाहे द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत शाला परिसर में बनाई गई मां की बगिया की सराहना की गई। इसके साथ ही आष्टा विकासखण्ड के चुपाडिया स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन एवं शिक्षकों, विद्यार्थियों, रसोइयों द्वारा शाला में बनाई गयी माँ की बगिया, पोषण वाटिका, औषधीय वाटिका के संबंध में चर्चा कर प्रोत्साहित किया गया एवं सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!