
update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने घर में सेंध लगाकर की गई गेहूं चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।

दिनांक 05/05/2025 को फरियादी रईस पिता नत्थे खान उम्र 40 वर्ष निवासी सुशीलनगर, सिद्दीकगंज ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से लगभग 9-10 क्विंटल गेहूं चोरी कर लिए गए हैं। उक्त रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना संकलन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से दिनांक 07/05/2025 को आरोपी सुनील पिता देवसिंह मालवीय उम्र 38 वर्ष निवासी सिद्दीकगंज को जूनापुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया 7.5 क्विंटल गेहूं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22,000 रुपये है, बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी को माननीय न्यायालय आष्टा में प्रस्तुत किया गया है। इस सफलता में सराहनीय योगदान- उनि. सूरज परिहार, प्र.आर. अनिल जाट, आर. सुरेन्द्र राणा, आर. राकेश डावर, आर. अमित कुमार, आर. राहुल मांझी, मआर. सारिखा चोहान, सै. संतोष वर्मा, सै. धर्मेन्द्र वर्मा, सै. राकेश पाल, सै. परमानंद सहित थाना सिद्दीकगंज स्टाफ का रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचएसआरसी) की टीम द्वारा सीहोर जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं उत्कृष्ट अंको के साथ एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया है। उल्लेखनीय है कि एनएचएसआरसी की टीम द्वारा 04 मार्च से 28 मार्च तक एनक्यूएएस प्रमाणन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित सेवाओं एवं संपूर्ण केंद्रों की मानक जांच की गई थी। सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि एनएचएसआरसी की टीम द्वारा बुधनी स्थित सिविल अस्पताल की 09 सेवाओं का आंकलन 91.46 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं।

इसी प्रकार आष्टा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्रो में सेवदा उपस्वास्थ्य केंद्र को 85.01, भांवरा को 81.05, डोंडी को 86.07, बेदाखेडी को 87.08 और गवाखेड़ा 94.05 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। श्यामपुर विकासखंड के बिजलोन उपस्वास्थ्य केंद्र को 86.01, मूंडलाखुर्द को 87.07 और गडीबगराज को 87.05 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। भैरूंदा विकासखंड के निमोटा स्वास्थ्य केंद्र को 82.05 और छिदगांव काछी को 79.07 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। इछावर विकासखंड के बिछोली उप स्वास्थ्य केंद्र को 86.05 अंक प्रदान किए गए हैं। सीहोर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंज 80.08 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन

सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है। में विधायक बाद में हु पहले आपका सेवक हु । क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य एवं धर्म है । आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।

आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में कृषि,राजस्व,बिधुत,पीएचई,जनपद,शिक्षा विभाग से सम्बंधित आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।



