विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने 25 मंदिरों की समितियों को ढोलक,पेटी आदि खरीदी के लिये विधायक निधि से किये 2.50 लाख स्वीकृत,सभी मंदिर समितियों ने विधायक का किया आभार व्यक्त

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी जनसंपर्क निधि वर्ष 2024-2025 में से अपनी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 मंदिरों की समितियों,भजन मंडलियों को ढोलक,पेटी,मंजीरा,घंटी,घंटाल आदि वाद्य यंत्र खरीदने हेतु करीब 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की है । उक्त सभी मंदिरों की भजन मंडलियों,समितियों को वाद्य यंत्र खरीदने हेतु दस-दस हजार की राशि (कुल 2 लाख 50 हजार) स्वीकृत की गई है । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की जनसंपर्क,

ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे के दौरान मंदिर की समितियां,भजन मंडलियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से अपने अपने ग्रामो के मंदिरों,ग्रामो की भजन मंडलियों के लिये भगवान की भक्ति हेतु वाद्य यंत्रों के लिये राशि की मांग की थी । ग्रामीण जन भजनों के माध्यम से भगवान की पूजा,भक्ति,आराधना श्रद्धा, भक्ति से करे इस हेतु क्षेत्र के करीब 25 मन्दिरो को विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी जनसंपर्क निधि से करीब 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की है । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा
श्री राम मंदिर हरनावदा, बजरंग मंडल झिकडी, राधा कृष्ण मंदिर खामखेड़ा यात्रा, राम भजन मंडल जगमालपुर,बजरंग मंडल भुपोड, नवदुर्गा कीर्तन मंडल आरोलिया जावर, न्यू संतोष श्रीराम लीला मंडल ग्वाली, पिपलेश्वर मंदिर समिति निपानिया, गणेश उत्सव समिति मुरावर, राधे कृष्ण मंदिर भंवरा, तुलसी मानस मंडल गवाखेड़ा, तुलसी मानस प्रचार समिति शिव मंदिर कोठरी, टंट्या मामा भील संस्कृति मंडल श्यामपुर मगरदा, नवदुर्गा उत्सव समिति चिंनोठा, श्री राम भजन मंडल मुल्लानी गवाखेड़ा,

ढोलक मंजीरा समिति आवलीखेड़ा श्री राम मंदिर समिति अमरपुरा अमला मज्जू, शिव मानस मंडल शंकर मंदिर नदी मोहल्ला कुरावर,रैदास मंडल भुपोड, गणेश सेवा समिति बाजखेड़ी टिगरिया,श्री शिव भजन मंडल खजुरिया जावर, शंकर मंडल धुराडाकला, कृष्ण मंडल कातला को 10-10 हजार रुपए की राशि अपनी अपनी मंडलियों में ढोलक,पेटी, मंजीरा, घंटा,घड़ियाल आदि वाद्य यंत्र खरीदने हेतु विधायक निधि 2024-25 से स्वीकृत किए गए है । सभी ग्रामो की मंदिर समितियों,भजन मंडलियों ने उक्त राशि स्वीकृत करने पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में उत्पादन बढ़ाने को लेकर कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा है कि जिले को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन में सहकारिता को बढ़ाना जरूरी है। इस काम के लिए गांव-गांव में उपलब्ध दुग्ध उत्पादक समितियों और दुग्ध उत्पादकों संघों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश के जिन ग्रामों में सहकारी समितियां कार्य कर रही है, वहां दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में के लिए किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो और उन्हें दूध की सही कीमत प्राप्त हो। श्वेत क्रांति मिशन के अंतर्गत जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर, चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाकर और दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बैंक ऋण वसूली, ऋण प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशुपालन श्री एके भदौरिया, जिला सहकारी बैक के सीईओ श्री पीएन यादव, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें अधिकारी- कलेक्टर श्री बालागुरू के ने बैठक में उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि

सभी उपार्जन केंद्रों का अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करें। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए स्वच्छ एवं ठंडे पेयजल, छाया, पंडाल, कुर्सियों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में तौल कांटे, हम्माल एवं तुलावटी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों तथा नोडल अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार एफएक्यू गेंहू का उपार्जन करने के निर्देश दिए है। इसके साथ उन्होंने किसानों से बुक किए स्लॉट की तिथि पर ही खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी तिथि के बुक स्लॉट पर पहले ही खरीदी नहीं की जाए।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 97 आवेदकों ने

अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!