
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा में महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य चल समारोह निकला, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने किया संबोधित, नरेंद्र कुशवाह मित्रमंडल ने किया स्वागत। राजपूत मेवाड़ा समाज द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक परिधान, ध्वज, और ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकला, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा का नरेंद्र कुशवाह मित्रमंडल सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने राणा प्रताप के जीवन और उनके शौर्य पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा,महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास की ऐसी अमर विभूति हैं, जिनका जीवन आत्मसम्मान, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। उन्हें झुकना मंजूर नहीं था अपने इसी स्वाभिमान और अद्वितीय वीरता के चलते महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श थे और हमेशा रहेंगे।
इस आयोजन में समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति , मां पार्वती गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, पटेल जगदीश कुशवाहा, लखन सेन, सुशील कुशवाहा, शुभम निखिल कुशवाहा, प्रतीक महाडिक, सुरेश जैन, अरविंद सेन, विजय सोलंकी, आशुतोष नामदेव ,सुनील परमार आदि ने चल समारोह पर पुष्पवृष्टि करते हुए मेवाड़ा समाज के प्रमुख जंन का साफा बांध कर एवम स्वागत पट्टिका से अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह का संचालन पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह ने किया- पूरे आयोजन के दौरान नगर का वातावरण देशभक्ति, वीरता और संस्कृति के जयघोषों से गुंजायमान रहा। आयोजन के सफल संचालन के लिए समाजजनों द्वारा एकजुट प्रयास किए गए।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मेवाड़ को सुरक्षित रखने के लिए महाराणा प्रताप ने कई युद्द लड़े और जीते, लेकिन सबसे प्रसिद्द युद्ध उन्होंने तत्कालीन मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ लड़ा था, जो हल्दीघाटी का युद्ध था। महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा में ऐसी कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जिन्हें सुनकर किसी भी व्यक्ति में जोश आ जायेगा। उनके पराक्रम और वीरता के चर्चे आज भी प्रेरणा देते हैं। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने परदेशीपुरा चैराहा पर चल समारोह का स्वागत करते हुए व्यक्त किए।

जयंती कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, थे। सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुए उनके चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले ऐसे वीर सम्राट, शूरवीर, राष्ट्रगौरव,

पराक्रमी, साहसी, राष्ट्रभक्त जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया। ऐसे शूरवीर को शत्-शत् नमन। नगरपालिका द्वारा परदेशीपुरा पर मंच बनाकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की मौजूदगी में चल समारोह में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, नरसिंह मेवाड़ा, अरविंद जताखेड़ा, चंदरसिंह राजपूत, भगवत मेवाड़ा, दीपक मेवाड़ा, देवीसिंह मेवाड़ा, शैलेन्द्र मेवाड़ा, राजेन्द्र मंडलोई, महेन्द्र मेवाड़ा, सोनू सरपंच, राजेन्द्रसिंह, दीनानाथ परमार, दीनदयाल परमार, सजनसिंह सरपंच,

कृपालसिंह सरपंच, दशरथ मेवाड़ा, कमलसिंह परमार, जितेन्द्र राजपूत, विक्रम मेवाड़ा, निर्मल राजपूत, सुनील मेवाड़ा आदि का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर समाज के गौरव आराध्य महाराणा प्रताप जी की जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर रूपेश राठौर, पार्षदगण रवि शर्मा, तारा कटारिया, डाॅ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, उमेश शर्मा, शिवनारायण मेवाड़ा, हरनामसिंह मेवाड़ा, भगवतसिंह मेवाड़ा, डीएस मेवाड़ा, पूरणसिंह मेवाड़ा, रोहित तौमर, महेश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मेवाडा राजपूत समाज द्वारा निकले गए चल समारोह का स्वागत ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया उक्त स्वागत कार्यक्रम में कैलाश परमार,एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,

घनश्याम जांगड़ा, सुनिल कटारा,चेतन सेमलीबारी, देवराज परमार, नरेंद्र कुशवाह,रामचरण दवरिया ,कमल बड़लिया,मनीष खत्री,चेतन भाटी,टोनी कोठारी,शंकर बोडाना, लोकेंद्र भाटी, शैलेन्द्र कुरवार,विजय पाटीदार,बनने खा,कृपाल तोमर, मोतीलाल मालवीय,,अनार सिंह, राजेश कुमार, अजय भाटी,रूपसिंह गोरिया, विजय सोलंकी,देवराज मालवीय, अरबाज अनार सिंह सोलंकी, मुकेश सोलंकी,आदि मौजूद रहे।



