घर से आभूषण चोरी करने वाले 6 आऱोपी को थाना मंड़ी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

updatenews.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- थाना मंड़ी को मिली सफलता, ग्राम मुस्कुरा में घर से आभूषण चोरी करने वाले 6 आऱोपी को थाना मंड़ी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अपराध.क्रमांक- 238/25, धारा- 305, 331(4) B.N.S घटना दिनांक ,समय* – दिनांक 29.06.25 को रात्रि करीब 01.00 से 03.00 के बीच
घटना स्थल – ग्राम मुस्कुरा, फरियादी का घर
नाम पीड़ित– सोनू वर्मा पिता देवकरण वर्मा, उम्र 27 साल, नि. मुस्करा थाना मंडी सीहोर

गिरफ्तार आऱोपीगणों के नाम
1.बाबूलाल मोगिया पिता प्रभुलाल मोगिया, उम्र 42, निवासी हुलखेड़ी बोडा
2.शालू सिसोदिया पिता चैनसिहं सिसोदिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी हुलखेड़ी बोडा
3.कल्लू सिसोदिया पिता भारत सिहं सिसोदिया,उम्र 43 साल, निवासी हुलखेड़ी बोडा
4.जितेन्द्र पिता बद्रीनाथ सांसी, उम्र 30 साल, निवासी हुलखेड़ी थाना बोडा
5.राजकुमार पिता कुमेर सिंह सांसी, उम्र 45 साल निवासी हुलखेड़ी बोडा
6.अर्जुन उर्फ कालू पिता नसरुद्दीन, उम्र 21साल निवासी हुलखेड़ी बोडा

जप्त समान –1.एक सोने का रानी हार 2.दो हार सोने के 3.एक जोड़ कान की झुमकी 4.दो सोने के मंगलसूत्र के पेंडल 5.दो चांदी की पायल 6.दो चांदी की चूड़ी 7.6जोड़ चांदी के बिछिया 8.5200 रुपए नगदी
9.दो मोटर साइकिल स्प्लेंडर 10.एक पेचकस11.दो लोहे की राडकुल मशरुका कीमती 13 लाख रुपए का
घटना का विवरण – फरियादी सोनू वर्मा पिता देवकरण वर्मा, उम्र 27 साल, नि. मुस्करा थाना मंडी सीहोर द्वारा बताया गया की दिनांक-28.06.25 की रात्रि करीब 10.30 बजे घर के सारे लोग अपने अपने कमरे मे सो गये थे।

रात्रि करीब 01.00 से 03.00 के बीच किचिन मे लगी खिडकी की रोड निकालकर अज्ञात चोर खिडकी के रास्ते से घर मे अंदर घुसे और अल्मारी का ताला तोडकर उसमे रखे सोने चाँदी के जेवर – एक सुईधागा, एक छोटी लोग, दो जोडी चांदी की पायल, एक जोड सोने की झुमकी, एक सोने के हार, दो सोने के मंलगसूत्र के पेंडिल, तीन जोडी चाँदी की बिछिया, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का रानी हार, दो चांदी की चूडी एवं 30 हजार रुपये कैश चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आऱोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 305, 331(4) B.N.S का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डाँ अभिनंदना शर्मा के नेतृत्व मे, थाना प्रभारी मडी निरी सुनील मेहर के नेतृत्व में टीम घटित की गई घटना स्थल के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर बोड़ा पहुँचकर संदेहियान की तलाश हेतू ग्राम हुलखेडी पहुँचे, मुखबिर के बताये अनुसार एक दुबला पतला व्यक्ति चेहरा लंबा हुलखेडी गाँव के बाहर यात्री प्रतीक्षालय के पास बीडी पीता हुए मिला जो कि देखने में मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति प्रतीत हो रहा था ।

नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बाबुलाल पिता प्रभुलाल मोंगिया, उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम हुलखेडी, जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपने गाँव के अन्य साथियों के साथ मिल कर दिनांक 28.06.25 व 29.06.25 की दरम्यानी रात में पावर्ती नदी के आगे हाईवे रोड़ के पास वाले गाँव के एक पक्के मकान में पीछे से खिड़की तोड़ कर चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया कि उसके साथ उसके गाँव के शालू सिसोदिया, कल्लू सिसोदिया, काला उर्फ अर्जुन, जितेंद्र एवं राजकुमार सिसोदिया भी शामिल होना बताया। बाबुलाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर

उक्त नामजद चोरों की तलाश की,आरोपी शालू पिता चैन सिंह सिसोदिया उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम हुलखेडी ,कल्लू सिसोदिया पिता भारत सिहं सिसोदिया उम्र 43 साल निवासी हुलखेड़ी बोडा ,जितेन्द्र पिता बद्रीनाथ सांसी उम्र 30 साल निवासी हुलखेड़ी थाना बोड , राजकुमार पिता कुमेर सिंह सांसी, उम्र 45 साल निवासी हुलखेड़ी बोडा, अर्जुन उर्फ कालू पिता नसरुद्दीन उम्र 21 साल, निवासी हुलखेड़ी बोडा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी मंड़ी निरी थाना सुनील मेहर , उनि राकेश कुमार , उनि दिनेश सहगल, सउनि रितेश डामोर , प्रआर 293 दिनेश शर्मा , प्रआर 140 उमेश वर्मा , आर 736 नेपाल सिहं , आऱ 664 कृष्णपाल सिहं, आऱ 275 सचिन भानेरिया, आर. 769 शशांक, आऱ 119 हुकुम सिहं , आर.769 शशाक साहू, चालक आर.309 अबु सुफियान, सायबर सेल प्रआर शैलेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top