
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 आप ओर हम मिलकर बनाए दीपावली विपिन सिंघवी मित्र मंडल ने जन सहयोग से बनवाई मिठाई जिसको राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने ओर गायत्री मंदिर के ट्रस्टी श्री शैलेंद्र जी वर्मा मित्र मंडल के सहयोग से आष्टा क्षेत्र के निर्धन परिवारों में वितरण करवाई गई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने चार बस्तियों के 40 मेंबरों को इस पुनीत कार्य के लिए जवाब दारी सौंपी गई थी यह सब कार्य जैन श्वेतांबर श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक श्री पारसमल जी सिंघवी के मार्ग दर्शन में हुआ

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मिठाई के साथ साथ टी शर्ट, चाय पत्ती, सर्फ की थैली , तोरण , लक्ष्मी पाना , दीपक , रूई की बत्ती, तेल के पाउच बर्तन सेट भी निर्धन परिवारों में दिए गए जन सेवा भारती केंद्र इंद्रा कालोनी आष्टा पर 45बच्चों को पंकज डुंगरवाल जी घनश्याम जी परमार मुकेश जी राठौर ने पहुंच कर सामग्री वितरण की विपिन सिंघवी ने सभी दान दाताओं का दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही आप सभी दान दाताओं का सहयोग आगे भी मिलता रहे ऐसी अपेक्षा आप सभी से रखते हे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर खाद-बीज वितरण व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ष खाद पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, ताकि किसानो को सस्ती दर पर खाद मिल सके। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की व्यवस्था इस प्रकार हो कि खाद लेने के लिए किसान को न तो लाइन में लगना पड़े और न ही परेशान होना पड़े। उन्होंने कहा कि कई बार किसान खाद प्राप्ति और वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत नहीं हो पाते, इस कारण उन्हें खाद प्राप्ति में समस्याएं आती है, इसलिए उन्हें खाद वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया जाए।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने जिले में अब तक की खाद आपूर्ति और वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि खाद की आवश्यकता है तो राज्य सरकार के माध्यम से मांग केंद्र को भेजी जाए। इसके साथ ही मीडिया के माध्यम से किसानों को प्रतिदिन की खाद की उपलब्धता की जानकारी दी जाए। ताकि किसानों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद आने के पश्चात ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से प्राप्त होने वाली जानकारी जिले के संबंधित विभागों को त्वरित रूप से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नकली दवा व खाद का विक्रय जिले में ना हो इसके लिए सतत निरीक्षण किया जाए और सैंपल संकलित किए जाए। इसके साथ ही नकली खाद बेचने वालों, अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों, कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसानो को नैनो यूरिया लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही किसानों को चना और मसूर की बुवाई के लिए प्रेरित किया जाए ताकि जिले में चना और मसूर का रकबा बढ़ाया जा सके।

बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से कोई किसान वंचित न रहें। सभी किसानों का बीमा हो, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। बीमा कंपनी के ऑनलाइन सर्वे के साथ-साथ नुकसान का आंकलन क्रॉप कटिंग के माध्यम से किया जाए। बैठक में राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने ध्यान आकृष्ट किया कि पीएम फसल बीमा की लिस्ट में इछावर जनपद के किसानों का नाम नहीं है। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों को नुकसान होता है और यदि वे 72 घंटे के भीतर इसकी सूचना नहीं दे पाते हैं, तो ऐसे किसानों को भी फसल बीमा का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार भैरूंदा जनपद के ग्राम झकलाय में कुछ किसानों की सोयाबीन की फसल बीमा सर्वे से छूट जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने भैरूंदा एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक की शुरुआत में पीपीटी के माध्यम से जिले में खाद-बीज वितरण, फसल बीमा एवं राहत राशि वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर श्री बालगुरू के. द्वारा डिजीटल क्राप सर्वेक्षण, पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल कटाई का प्रयोग, विगत वर्षो में सोयाबीन की आवक, सीहोर जिले के अंतर्गत कृषि उपज मंडियों में अब तक सोयाबीन व मॉडल भाव, सोयाबीन भावांतर भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राप्त शिकायतें, रबी फसल की प्रस्तावित बोनी, जिले में फसलवार बीजो की उपलब्धता, गुण नियंत्रण की प्रगति, उर्वरक भंडारण की प्रगति, साप्ताहिक उर्वरक रैक प्लान, पिछले वर्षो की तुलना में अब तक प्राप्त विभिन्न प्रकार के उर्वरक, ई-उर्वरक वितरण व्यवस्था, जिले में वितरण संघ भण्डारण केन्द्रो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इन्होंने दिए सुझाव
बैठक में बुधनी विधायक श्री रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर तथा खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा ने खाद-बीज वितरण एवं फसल क्षति के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुझाव भी दिए।
बीज और उर्वरक व्यवस्था के संबंध में निर्देश
बैठक में जानकारी दी गई कि रबी सीजन के लिए जिले में बीज की कुल मांग 1,28,298 क्विंटल है, जिसमें से लगभग 1,15,638 क्विंटल बीज उपलब्ध कराए जा चुके हैं तथा 41,078 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीज वितरण में पारदर्शिता रखी जाए और किसी भी किसान को बीज के लिए परेशान न होना पड़े।
उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में रबी वर्ष 2025-26 के लिए 1,63,100 मीट्रिक टन उर्वरक की मांग की गई है। इसमें 64,133 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। इसमें 39,090 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है और 25,043 मीट्रिक टन उर्वरक भंडारित है। बैठक में मंत्री श्री चौहान ने कहा कि उर्वरक की आपूर्ति और वितरण में देरी या कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। भंडारण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध रहें और समितियों की दैनिक मॉनिटरिंग की जाए।

सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले खेलों की जानकारी ली और सभी जनपद सीईओ, सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को कैलेंडर अनुसार सभी खेल गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जानकारी दी कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के बुधनी एवं इछावर विधानसभा के अंतर्गत 01 नवंबर से सांसद खेल महोत्सव प्रारंभ होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक खिलाड़ी एवं नागरिक शामिल हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

यह थे उपस्थित थे
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ भाटी, एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कृषि अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया पौधारोपण
बैठक के पहले केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान, राजस्व मंत्री श्री वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सीहोर स्थित शिव वाटिका में पौधारोपण भी किया।
