महिला मैत्री ग्रुप एवं मेडी सेवा द्वारा आयोजित शिविर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। हर क्षैत्र में महिलाओं को पुरूषों के बराबर आने का अवसर प्रदान कर रही है। पहले महिलाओं को घर-गृहस्थी के काम तक सीमित रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नही है। महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हर क्षैत्र में पुरूषों को टक्कर दे रही हेै। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं के मैत्री ग्रुप द्वारा मेडी सेवा के सहयोग से राॅयल मार्केट सिविल अस्पताल के पीछे आयोजित

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। शिविर में डाॅ. सपन पलोड़ द्वारा आंखों मरीजों के नैत्रों की जांच कर आॅपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित किय गया तथा डाॅ. हर्षल हुरकट हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ द्वारा आने वाले लोगों की जांच कर उपचार किया गया। इस अवसर पर दिलीप सेठी, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, राहत अली, रजनीश सुराना, श्रद्धा गंगवाल, मोनिका सुराना, साधना रांका, मोना कौचर, पूजा बड़जात्या, सुनीता सोनी, रेणु गोखरू, अंजू जैन, रंजना जैन, जाग्रति गुलवानी आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का विवरण – फरियादी आकाश कदम पिता कचरू कदम उम्र 28 साल निवासी एमआर 09, बर्फानी धाम इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 08/03/2025 को मैंने मेरा डम्फर क्रमांक RJ17GA9880 को अल्फेस उर्फ राजा निवासी लाडकुई को मूरम का काम करने के लिये कन्नौद से लाडकुई लेकर आया था । राजा ने मुझसे कहा था कि अभी होली का त्यौहार होने से डम्फर को मैंने लाडकुई ठाकुर पेट्रोल टेंक पर खडा कर दिया है । इंदौर से लाडकुई ठाकुर पेट्रोल पंप पर आया तो देखा कि मेरे डम्फर के पीछे के दो टायर नही थे जिसकी रिपोर्ट पर

अपराध क्रमांक 214/25धारा – 303(2) बीएनएस पंजीबध्द किया गया। की गयी कार्यवाही– सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपराध क्रमांक 214/25 धारा – 303(2) बीएनएस में संदेही आरोपी अल्फेश उर्फ राजा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की जिसके परिणाम स्वरुप रिपोर्ट पंजीबध्द होने के

24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व मश्रुका की तलाश पतारसी करने में सफलता प्राप्त हुई। तत्पश्चात आरोपी अल्फेश उर्फ राजा पिता बाबू खा निवासी नीमकेङीलाङकुई से चोरी गए मश्रुका दो टायर MRF कंपनी के लगे है जिसकी किमती करीबन 58000 रुपये लगभग के विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी का जेल वारंट तैयार किया गया बाद आरोपी को सब जेल नसगंज दाखिल कराया गया। सराहनीय योगदानः- प्रआर. 163 महेन्द्र सिहं , आर. 578 रितेश तोमर सै खुलीलाल।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बीएसआई मैदान पर शुक्रवार से आरंभ हुई पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मातृ शक्ति को बढ़ाने के लिए चार टीम को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इन टीमों के कप्तान के रूप में अकादमी में अभ्यास लेने वाली बालिकाओं को टीम का कप्तान बनाकर इनको सम्मान दिया जा रहा है। शुक्रवार को इस मौके पर डीसीए के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, पीपीसीए अकादमी में चेतन मेवाड़ा,

आदर्श राय, अतुल त्रिवेदी, मनोज दीक्षित मामा आदि ने टीम के कप्तान काव्या, यामनी, अंजली और प्रियांशी का उत्साहवर्धन किया। लीग का पहला मैच टीम प्रियांशी ने टीम अंजली को चार विकेट से हराया। इस मैच में अभिजीत ने चार विकेट हासिल किए।
शुक्रवार की सुबह खेले गए मैच में टीम अंजली ने निर्धारित 40 ओवर के इस मैच में 21.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। इसमें निर्भय प्रजापति ने 19 रन, हिमांशु चंद्रवंशी ने 21 रन और हरीश ने 14 रन बनाए थे। वहीं टीम प्रियांशी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिजीत ने

चार ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट, राजेन्द्र गौर ने 3.4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट के अलावा अंशु सोनी-आदित्य विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रियांशी ने 26.3 ओवर में चार विकेट खोकर 116 रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीता। इसमें विकास ने 32 रन, अंशुल ने 12 रन, अंशु सोनी ने 18 रन बनाए थे। इधर टीम अंजली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने तीन विकेट और रोनक ने एक विकेट हासिल किया था। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे से चालीस ओवर का दूसरा मैच टीम काव्या-टीम यामनी के मध्य खेला जाएगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- समस्त जगत का कल्याण हो और धरती पर वैदिक संस्कृति सदैव जीवंत रहे-अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार हैं। उनका मानना था कि समस्त जगत का कल्याण हो और धरती पर वैदिक संस्कृति सदैव जीवंत रहे। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन काल में माता-पिता की सेवा के साथ ही सदैव अन्याय एवं अत्याचार के समूल नाश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर कीर्तिमान स्थापित कर प्रेरणा देने का काम किया। ये विचार जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर व

कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट करते हुए कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य ने आगामी दिनों में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की। भेंट करने के दौरान समाजजनों ने पंडित मिश्रा को बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समाजजनों की ओर से सभी कथाकारों और समाजजनों को करीब 25 सौ से ज्यादा निमंत्रण कार्ड का वितरण किया जाएगा।

30 अपै्रल को पूजा अर्चना-04 मई को निकाला जाएगा भव्य चल समारोह- सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि 30 अपै्रल को सुबह भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जाएगी, अभिषेक किया जाएगा और उसके बाद आरती की जाएगी। इसके अलावा महिला मंडल के ओर से कलश पूजन, थाली सजावट सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं आगामी 4 मई को शाम चार बजे विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। जो शहर के खजांची लाइन सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रात 8 बजे शहर के बाल विहार ग्राउंड पर भोजन प्रसादी का इंतजाम किया जाएगा।

इस मौके पर पुरुषों के ओर से सफेद कुर्ता-पजामा और महिलाओं के लिए लाल रंग की साड़ी रहेगी। अपील करने वालों में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सुदीप व्यास, महिला संगठन अध्यक्ष नीलम शर्मा, चल समारोह के अध्यक्ष मनीष शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष महेश दुबे, संयोजक चंद्रकिशोर शर्मा, विनय भटेले, युवा संगठन अध्यक्ष रजत व्यास, महामंत्री रमांकान्त समाधिया, महिला संगठन चल समारोह अध्यक्ष प्रतीक्षा शर्मा, युवा महिला संगठन अध्यक्ष बरखा शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील दुबे-रुपेश तिवारी आदि शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top