
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राकेश बैरागी (पत्रकार), सचिव वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति आष्टा जो की सोयम अपने खर्च से मां वैष्णो देवी यात्रा करने वाले भक्तों को ले जाते इस वर्ष भी आज 8 जून को 13 सदस्य दल में राकेश बैरागी,कमल बैरागी,ब्रजमोहन बैरागी, दुर्गा दास बैरागी,महेंद्र वैष्णव, दामोदर बैरागी भोपाल, बालकृष्ण बैरागी कन्नौद, संतोष मकरैया,सहित ने मां वैष्णो देवी की आरती कर रवाना हुए।

सभी का मां वैष्णवी नगर में श्री देवकरण राठौर एवम श्री वीरेंद्र राठौर ने शाल श्रीफल भेंटकर सभी का भव्य स्वागत किया साथ ही श्री वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति आष्टा के सभी पदाधिकारी जैन समाज के महामंत्री कैलाश जैन वा डॉक्टर गुप्ता जी ने भी स्वागत किया उक्त अवसर पर विकाश समिति आष्टा के अध्यक्ष राम दास बैरागी, संतोष बैरागी पिपलिया,राहुल बैरागी,आशीष बैरागी, लव कुश बैरागी,
रामदास बैरागी, अध्यक्ष श्री वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति आष्टा

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं एवं अनेक स्थानों पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं

पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत शिविर लगाकर टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत जिले में आयोजित शिविरों में आज शून्य से एक वर्ष की आयु के 343 बच्चों तथा एक वर्ष से अधिक आयु के 165 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 67 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- चर्च मैदान पर बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का प्रथम चरण, आर्थव ने लगातार लगाए तीन गोल, सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब को 4-0 से हराया। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता श्री की स्मृति में जारी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चार मैच खेले गए थे। इसके अलावा मैदान पर आगामी दिनों में होने वाली अंडर-17 फुटबाल टीम की चयन प्रक्रिया में करीब 60 से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आगामी दिनों में टीम का गठन किया जाएगा।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जिला पंचायत सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम मेवाड़ा, राजकुमार नामदेव, सीनियर खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, अता उल्लाखान और जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शाम को खेले गए एक तरफा मुकाबले में स्ट्राइकर आर्थव ने लगातार तीन गोल किए, वहीं एक गोल अराफात ने किया। जिसके कारण सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब को 4-0 से हराया।

इसके अलावा एक अन्य मुकाबला आवासीय- डीएसवायडब्ल्यू के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आवासीय ने डीएसवायडब्ल्यू को 3-0 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबला आरएसआई-पुलिस बाइज के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आरएसआई ने पुलिस बाइज को 2-0 से हराया। इस मैच में आरएसआई की ओर से काव्यांश ने दो गोल किए थे। वहीं अंतिम मैच एमजी क्लब और मिलन स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय तक 2-2 के गोल की बराबरी पर रही। इस मैच में एमजी क्लब की ओर से शिवा ने दो गोल किए। इधर मिलन स्पोर्ट्स की ओर से अग्रिम ने दो गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर लाया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- देश और विदेश में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक निर्माणाधीन कुबेरेश्वरधाम पर हजारों श्रद्धालुओं के मध्य खेड़ापति हनुमान का आस्था और उत्साह के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, आशीष ताम्रकार, भारत गुप्ता, अजय अग्रवाल, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, यश अग्रवाल, आकाश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया।

इस मौके पर यहां पर उपस्थित विप्रजनों ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम पर निर्माण कार्य जारी है। यहां पर विधि-विधान से खेड़ापति हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। यह अनुष्ठान उन भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो देवी-देवता की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं। इस अनुष्ठान के बाद, भक्तों को ऐसा विश्वास होता है कि मूर्ति में देवी-देवता की उपस्थिति है और वे उनकी प्रार्थनाओं को सुनेंगे।
भगवान शिव की भक्ति का दिया संदेश
इस दौरान पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि

भगवान शिव अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं और हर समस्या और पीड़ा को समस्याओं को दूर करते हैं। ऐसे में अगर आपको जीवन में हर तरफ से निराशा मिल रही हैं तो शिवजी के ये विचार आपकी समस्या का बेड़ा पार लगातर आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे। एक लोटा जल भगवान शिव को अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं दूर होती है। इस मौके पर यहां पर छतरपुर से पैदल चलकर आए श्रद्धालुओं से गुरुदेव ने भेंट की। छतरपुर से एक परिवार पैदल चलकर आया था, वहीं गत दिनों रायपुर से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मां-बेटी भी पैदल चलकर धाम पर आई थी।